Ticker

6/recent/ticker-posts

भारतीय निष्काम सेवा मण्डल द्वारा आयोजित किया गया नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का स्वागत एवं सम्मान समारोह

भारतीय निष्काम सेवा मण्डल  द्वारा आयोजित किया गया नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का स्वागत एवं सम्मान समारोह

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-मण्डल परिवार के सतगुरु देव आचार्य पंडित प्रगीत कौशिक जी महाराज के पावन आशीर्वाद से खुमरान पुल रोड़ स्थित एक सभागार में भारतीय निष्काम सेवा मण्डल परिवार को ऊंचाइयों की और अग्रसर करने हेतु 2025 की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया

मण्डल परिवार  के संस्थापक/अध्यक्ष राजा जैन ने बताया कि वर्ष 2025 की कार्यकारिणी मण्डल के परम् संरक्षकों के रूप में  राजेश कुमार जैन , विश्वनाथ गोयल, सतीश सिंघल , माईदयाल मित्तल , अनिल अग्रवाल चाचा, संजय कर्णवाल, राकेश कुमार जैन (कलेक्ट्रेट वालों) का चयन किया गया, एवं मुख्य सलाहकार के रूप में  पारस गुप्ता,व विनय जैन को मनोनीत किया गया,मण्डल का विस्तार करते हुए मण्डल का मार्गदर्शक  सजंय सिंघल को बनाया गया,मण्डल के 2025 कार्यकारणी मैं मण्डल प्रभारी  आयुष सिंघल,चेयरमैन  राहुल अग्रवाल वाइस चेयरमैन  अक्षय अग्रवाल, महामंत्री  दीपक गुप्ता ,कोषाध्यक्ष  आशीष  गुप्ता, संयोजक  विपुल वर्मा  वरि.उपाध्यक्ष  तरस तृप्त जैन(टी टी), उपाध्यक्ष  गौरव नारंग सह संयोजक  पुनीत जैन एवं  सिद्धार्थ जैन,वरिष्ठ संगठन मंत्री  आयुष जैन, संगठन मंत्री गौरव जैन, मंत्री  मोहित जैन, उप मंत्री  अमित जैन ,सह कोषाध्यक्ष ईशु जैन,संयुक्त मंत्री  लवी जोशी, एवं प्रचार संयोजक  मोहित जैन,मीडिया प्रभारी  वैभव बंसल तथा विशेष आमंत्रित सदस्य  के रूप में  निरंजन कुमार, लवी गुप्ता,  अंकित गुप्ता, अनुज अग्रवाल, विकास गुप्ता, कानूनी सलाहकार  जगबीर सिंह (एड)  दीपक जैन (एड) ,  पौरुष वर्मा (एड),  मोहित गुप्ता (एड) तथा सदस्य कार्यकारिणी  पंकज मिश्रा ,  सोनू गुप्ता , गौरव अग्रवाल,  सन्नी जैन,  अतुल जैन(मिन्नी भाई),  अभिषेक सैनी,राहुल सैनी, आदि को मनोनयन पत्र वितरित कर बधाई व शुभकामनाएं दी गई।।मण्डल के कोषाध्यक्ष आशीष प्रकाश गुप्ता ने भारतीय निष्काम सेवा मण्डल का विशेष रूप से परिचय  देते हुए मण्डल परिवार के उद्देश्यों एवं कार्यों से सभी को अवगत कराया एवं कहा कि भारतीय निष्काम सेवा मण्डल जन-जन की सेवा में सदैव निष्काम भाव से अपने कार्यों का निष्पादन करता आ रहा है एवं भविष्य में आप सभी के सहयोग एवं समर्पण भाव से सेवा करता रहेगा
मण्डल के महामंत्री दीपक गुप्ता ने समारोह मे सभी को तम्बोला गेम खिलवाया,साथ ही सरप्राइज गेम मैं प्रश्न उत्तर खिलवाये,एवं विजयी सदस्यो को पुरुस्कार देकर सम्मानित भी किया,मण्डल के मुख्य सलाहकार विनय जैन,पारस गुप्ता ने  कहा मण्डल आने वाले प्रत्येक माह मैं सेवाकार्यों का समावेश करता रहेगा,एवं वार्षिक दो विशिष्ट सेवा कार्य जैसे,(होली मिलन व कावड़ सेवा),का आयोजन भी बडी धूमधाम व श्रद्धा भाव से करेगा,मण्डल के संयोजक विपुल वर्मा ने कहा कि मुझे जो जिम्मेदारी पिछले वर्ष व इस वर्ष पुनः सौपी गई है,मैं उसको तत्प्रता के साथ व नई ऊर्जा से मण्डल को ऊंचाइयों तक लेकर जाऊंगा.मण्डल  प्रभारी आयुष सिंघल ने कहा मुझे मण्डल का प्रभारी बनाया गया है मैं मण्डल के समस्त सेवा कार्यो मैं सदैव बढ़चढ़ कर हिस्सा लूंगा,साथ ही सभी का ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूँ,आप ने मुझे इस पद पर शुभोभित किया,मण्डल द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में आए हुए सभी मुख्य सहयोगियों, पदाधिकारी ,संरक्षकगण, आदि सभी का अंग वस्त्र पहनाकर व प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत एवं सम्मान किया गयाबैठक की समाप्ति पर मण्डल की ओर से सभी के लिए स्वागत भोज की व्यवस्था रही।।इस अवसर पर मण्डल के परम् संरक्षक अनिल अग्रवाल,सजंय कर्णवाल, मार्गदर्शक सजंय सिंघल,मुख्य सलाहकार पारस गुप्ता, विनय जैन,विशेष सहयोगी सन्दीप अग्रवाल,गौरव गर्ग, गौरव छाबड़ा,मनीष गोयल,तरुण राजपूत,अंशुल गोयल,राकेश राजवंशी, निकेत सिंघल,अमित बिन्दल, एवं राजा जैन,दीपक गुप्ता,आशीष गुप्ता,विपुल वर्मा, पारस ऐरन, विनय जैन,आयुष सिंघल,राहुल अग्रवाल, अक्षय अग्रवाल,टी टी जैन,आयुष जैन,गौरव नारंग,सिद्धार्थ जैन,ईशु जैन,गौरव जैन,मोहित जैन,दीपक जैन,जगबीर सिंह,पौरुष वर्मा, गौरव अग्रवाल,अभिषेक सैनी,राहुल सैनी,सोनू गुप्ता,अतुल जैन,मिन्नी,माधव अग्रवाल,मुकेश गिरी,शमीम भाई,आदि सदस्य मौजूद रहे।कार्यक्रम का सफल संचालन मण्डल के संस्थापक/अध्यक्ष राजा जैन एवं कोषाध्यक्ष आशीष प्रकाश द्वारा किया गया`

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

मकर संक्रांति के पर्व पर किया खिचड़ी वितरण का कार्यक्रम