निगम लोगों को सुविधाएं देने के लिए दृढ़ संकल्पित- महापौर
महापौर ने किया वार्ड 25 अंकित विहार में सीसी रोड एवं नाली निर्माण कार्य का शुभारंभ
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-महापौर डॉ. अजय कुमार ने आज वार्ड 25 अंकित विहार कॉलोनी में सीसी रोड एवं नाली निर्माण कार्य का सड़क पर गंेती मारकर व नारियल फोड़कर शुभारंभ किया। सड़क निर्माण पर करीब 15 लाख रुपये की लागत आयेगी।
वार्ड 25 के क्षेत्रवासियों द्वारा पिछले काफी समय से सड़क निर्माण कराये जाने की मांग की जा रही थी। आज महापौर डॉ. अजय कुमार ने उक्त क्षेत्र में नाली एवं सीसी सड़क निर्माण का मार्ग पर गेन्ती मारकर व नारियल फोड़कर शुभारंभ किया। महापौर ने कहा कि लोगों की आवागमन की समस्याओं को निजात दिलाने के लिए जनभावनाओं के अनुरुप इस सीसी सड़क निर्माण का कार्य प्राथमिकता के साथ कराया जा रहा है। इस सड़क का निर्माण हो जाने से निश्चय ही लोगों को आवागमन में काफी सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि नगर निगम शहर के लोगों को सड़क, पानी, पथ प्रकाश व सफाई की सुविधाएं देने के लिए दृढ़ संकल्पित है और उसके लिए हर संभव प्रयास कर रहा है तथा दिनो-दिन विकास की ओर बढ़ रहा है।इस अवसर पर स्थानीय पार्षद सोपिन पाल, पार्षद प्रतिनिधि अनिल शर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष जोगिन्दर लाला सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ