Ticker

6/recent/ticker-posts

छठवीं पुण्यतिथि पर याद किए पूर्व कमिश्नर ज्ञानचंद आजाद

 छठवीं पुण्यतिथि पर याद किए पूर्व कमिश्नर ज्ञानचंद आजाद

रिपोर्ट एसडी गौतम

सहारनपुर-दिल्ली रोड स्थित बामियान बुद्ध विहार अंबेडकरपुरम में ज्ञानचंद आजाद फाउंडेशन के तत्वाधान में संस्था संस्थापक व पूर्व कमिश्नर श्री ज्ञानचंद आजाद की छठवीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ बाबासाहब डॉ. भीमराव अंबेडकर व श्री ज्ञानचंद आजाद के चित्र समझ अर्पित कर किया गया।

अपने पिताजी की पुण्यतिथि पर भावुकता पूर्वक कार्यक्रम में विचार रखते हुए सतीश गौतम ने कहा कि अपने पिताजी के कारवे को पूरा करना और उनके द्वारा चलाए गए मिशन मूवमेंट को गति देकर ग्रामीण क्षेत्रों में छुपी प्रतिभाओं को निखाकर उन्हें एक अच्छा प्लेटफार्म देना ही उनका उद्देश्य है यही कारण है कि अपने पिताजी की पुण्यतिथि पर उनके द्वारा मेधावियों का सम्मान कर उनका हौंसला बढ़ाया जाता है। उन्होंने सभी से बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के जीवन से प्रेरणा लेकर अधिक से अधिक शिक्षित होने की बात कही। कार्यक्रम में अपर जिला सहकारी अधिकारी सुनील सैनी, प्रसिद्ध पर्यावरणविद डॉ. एसके उपाध्याय, बौद्धाचार्य मोदीमल तेगवाल, संत सूरज दास व डॉ. वेदप्रकाश शांति आदि विचार रखे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भदंत विनयदीप महाथेरा व संचालन सुमित बौद्ध ने किया। इस अवसर पर श्रीमती सावित्री आजाद व इंदु गौतम तथा गणमान्य अतिथियों द्वारा मेधावियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान खाद्य निगम सलाहकार शिवकुमार, राजू पार्षद, जेपी देवल, जयपाल महाशय, युवराज गौतम, अरुण बौद्ध, किशोर कुमार, श्याम सिंह तेज, दिनेश बौद्ध,  इंद्रकुमार आर्य, देवपाल धवलहार, मुकेश गायक, रामभरोसे व राम मेहर जयंत समेत हजारों व्यक्ति मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

सहारनपुर मंडल हैंडबॉल टीम चयन प्रतियोगिता हुई स्थगित-डॉ. अशोक कुमार गुप्ता