फाइनल मैच में टीम रेड ने बीस रन से शानदार जीत हासिल कर ट्रॉफी की अपने नाम
रिपोर्ट मनोज कश्यप
सहारनपुर-जूनियर विंटर क्रिकेट लीग का फाइनल मैच टीम येलो और टीम रेड के बीच खेला गया।टीम रेड ने बीस रन से शानदार जीत हासिल की।राघव को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
श्री भूतेश्वर इंटर कॉलेज मैदान पर एसबीबीए क्रिकेट एकेडमी द्वारा आयोजित जूनियर विंटर क्रिकेट लीग का फाइनल मैच टीम येलो और टीम रेड के बीच खेला गया।टीम रेड ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 166 रन बनाए। बल्लेबाजी में अकमल ने 56 ओर राघव 61 रनों का योगदान दिया। टीम येलो की ओर से देव गुप्ता ने 2 ओर अर्णव ने 1 विकेट लिया। 20 ओवर में 167 रनों का पीछा करने उतरी टीम येलो 20 ओवर में 8 विकेट पर 146 रन ही बना सकी।इस प्रकार टीम रेड ने 20 रनों से फाइनल मैच जीत लिया। टीम येलो की ओर से साहस ने 38 और कृष्ण ने 24 रन बनाए। टीम रेड की ओर से हनुमंत सैनी ने 4 विकेट और दीपांशु ने 3 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच राघव शर्मा को चुना गया। टूर्नामनेट के बेस्ट बैट्समैन – शिवकुमार , बेस्ट बॉलर – हनुमंत सैनी , बेस्ट फील्डर – रजत को चुना गया । इस मौके पर कोच राजीव गोयल टप्पू , रणधीर कपूर आदि मौजूद रहे।।
0 टिप्पणियाँ