सहारनपुर उद्योग व्यापार मण्डल महानगर इकाई से जुड़े व्यापारियों ने सांसद इमरान मसूद को सौंपा ज्ञापन
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-प्रदेश व्यापार मण्डल के आहवान पर सहारनपुर उद्योग व्यापार मण्डल महानगर इकाई से जुड़े व्यापारियों ने ऑन लाईन ट्रेडिंग के विरोध में अध्यक्ष विवेक मनोचा व वरिष्ठ महामंत्री स. सुरेन्द्र मोहन सिंह चावला के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सम्बोधित एक ज्ञापन सहारनपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद इमरान मसूद को सौंपा
ज्ञापन के माध्यम से अध्यक्ष विवेक मनोचा व वरिष्ठ महामंत्री स. सुरेन्द्र मोहन सिंह चावला ने कहा कि ऑनलाईन ट्रेडिंग व अन्य गतिविधियों के कारण हो रहे छोटे व्यापारियों के नुकसान को ध्यान में रखते हुए शीघ्र ही उचित कार्यवाही व नए प्रावधान लागू किये जाने के लिए उचित कदम उठाये जायें। सांसद इमरान मसूद ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि वे उक्त ज्ञापन को शीघ्र ही अपने माध्यम से प्रधानमंत्री को प्रेषित करा देगें । प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से अध्यक्ष विवेक मनोचा व वरिष्ठ महामंत्री स.सुरेन्द्र मोहन सिंह चावला, महामंत्री पुनीत चौहान, कोषाध्यक्ष सुधीर मिगलानी, आईटी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राजीव मदान, मण्डल अध्यक्ष संजय भसीन, गुलशन अनेजा, दीपक खेडा, आर.के.मल्होत्रा, राजकुमार विज आदि व्यापारी प्रतिनिधि शामिल रहे ।
0 टिप्पणियाँ