वरिष्ठ पत्रकार शब्बीर शाद को श्रद्धांजली अर्पित करने पहुचे जिले भर के पत्रकार, व्यापारी और जनप्रतिनिधि
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन द्वारा आयोजित की गई श्रद्धांजली सभा मे शब्बीर शाद एक सच्चा और निष्पक्ष कलम का सिपाही बताया
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की पहल पर जिले के उर्दू वरिष्ठ पत्रकार शब्बीर शाद को याद करते हुए एक श्रद्धांजली सभा क़ा आयोजन दिल्ली रोड स्थित गुर्जर भवन के सभागार मे किया गया। सभा के संयोजक वरिष्ठ पत्रकार और ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अनीसुर्रहमान सिद्दीकी द्वारा किया गया था।
श्रद्धांजली सभा मे जिले भर के के पत्रकारों सहित जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संस्थाओ, व्यापार मंडल सहित बड़ी संख्या मे लोग मौजूद रहे और दिवंगत पत्रकार शब्बीर शाद को याद करते हुए अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये। श्रद्धांजली सभा को सम्बोधित करते हुए ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष आलोक तनेजा ने कहा कि पत्रकार शब्बीर शाद पत्रकारिता मे एक अलग स्थान रखते थे।उन्होंने तठस्थ रहते हुए हमेशा समाज को आईना दिखाने के लिए और समाज के उत्थान के लिए कार्य किया है। इस अवसर पर श्रद्धांजलि देते हुए नगर विधायक राजीव गुम्बर ने शब्बीर शाद को एक अच्छा पत्रकार बताते हुये कहा की उन्होंने कभी अपनी कलम के माध्यम से समाज को जोड़ने का काम किया, श्रद्धांजली सभा में वरिष्ठ पत्रकार विरेन्द्र आजम व वरिष्ठ पत्रकार महेश भार्गव ने दिवगंत शब्बीर शाद के साथ गुजारे पलों को याद किया और उनके द्वारा लिखे गए लेख के बारे में विचार साझा किये,श्रद्धांजलि सभा को वरिष्ठ समाज सेवी व पंजाबी समाज के सिरमौर महेन्द्र तनेजा, पंजाबी महासभा के अध्यक्ष पाली कालड़ा, वरिष्ठ पार्षद एवं कार्यकारी सदस्य मंसूर बदर, सपा विधानसभा प्रभारी और पार्षद अभिषेक अरोड़ा (टिंकू),सांसद इमरान मसूद के प्रतिनिधि संदीप चौधरी, वरिष्ठ समाज सेवी मौलवी फरीद, हाफिज मोहम्मद उवेश, वरिष्ठ महामंत्री नवाजिश खान, पृष्ठ पत्रकार सुभाष कश्यप, जमाल साबरी एडवोकेट, व्यापारी नेता नुसरत साबरी, पार्षद मंसूर अली, सपा नेता दिलशाद लड्डू, जुनेद आलम, मेहताब अली, पार्षद समीर अंसारी,पार्षद इजहार मंसूरी,पार्षद रईस, पप्पू पार्षद, गुजेब खान पार्षद, हाफिज मोहम्मद ओवैस, सपा नेता गफूर अहमद, पत्रकार अंशुल तोमर, संजय चौधरी महानगर अध्यक्ष, वेद प्रकाश पांडे, गुलफाम नांगल, सुशील मोगा, शक्ति चौधरी, पत्रकार वाशिल खान , प्रशांत वर्मा, अवनीश कुमार, पीयूष गुप्ता, दीपक यादव, नीरज चौधरी, सुल्तान कंवर, असगर खान, ऐड. इंतखाब आजाद,सतीश आर्य,फैयाज अली , दिलशाद राणा, सचिन जैन, ईशम सिंह, अमित चौधरी, मनोज सक्सेना, सिकंदर अली, नदीम अंसारी, शराफत मिर्जा, अमन खान, हारून नसीम, विनोद कश्यप, रामी धवन, जितेंद्र मेहरा सहित तमाम लोग शामिल रहे। श्रद्धांजलि सभा का संचालन पत्रकार मोनू कुमार ने किया।सभा के अंत में दो मिनट का मौन रखकर सहारनपुर के दिवंगत पत्रकार शबीर शाद,चिरंजी लाला पंत, प्रदीप संगम, एच. एन. अग्रवाल, नरेंद्र देव आदित्य,भगत सिंह,गुरू बक्श सिंह ,शमशेर सिंह तथा सहारनपुर महापौर अजय सिंह के छोटे भाई विनय सिंह की मृत्यु पर शोक प्रगट किया गया।
0 टिप्पणियाँ