Ticker

6/recent/ticker-posts

निजी स्कूल संचालक अपनी सुविधा के अनुसार करें छुट्टियां- डॉक्टर मलिक

निजी स्कूल संचालक अपनी सुविधा के अनुसार करें छुट्टियां- डॉक्टर मलिक 

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-लेबर कॉलोनी स्थित बी डी एम पब्लिक स्कूल में उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त विद्यालय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर अशोक मलिक का जन्मदिन शिक्षक स्वाभिमान दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अशोक मलिक ने कहा की निजी स्कूलों के संचालकों के लिए शीतकालीन छुट्टियां हलकान हो जाते है छुट्टियां होने के उपरांत बिल्डिंग किराया बिजली का बिल बैंक के लोन की किस्त स्कूली वाहन की किस्त देना दुश्वार हो जाता है सरकार जब हमें सहयोग नहीं करती तो विंटर वेकेशन सरकारी स्कूलों के लिए लागू होना चाहिए वरना सरकार समर वेकेशन विंटर वेकेशन की भरपायी  सरकार करें तभी हम सरकार का सहयोग करेंगे वरना सभी स्कूल संचालक अपनी सुविधा के अनुसार छुट्टियां करें हम देश के 95% बच्चों को शिक्षित कर रहे हैं लेकिन दुर्भाग्य हमारा है कि प्रदेश व केंद्र की सरकारी हमें शिक्षक नहीं मानती हमें अपने मान सम्मान व स्वाभिमान की रक्षा के लिए जूझना पड़ रहा है जिसको जनता ने नकार  दिया हैदेश में दो कानून चल रहे हैं सरकारी स्कूलों के छात्रों की संख्या कम होने के कारण सरकारी स्कूलो में अलग-अलग क्षेत्रो से  तीन-तीन चार-चार स्कूलों को एक स्कूल में मर्ज किए गए हैं और मान्यता प्राप्त स्कूल एक गली से दूसरी गली में यदि स्थापित  किया जाता है तो शिक्षा विभाग के द्वारा मान्यता प्रत्याहारन का  दंस झेलना पड़ता है मान्यता प्राप्त स्कूल अधिकतर 10 वर्ष के एग्रीमेंट के द्वारा किराए की बिल्डिंग में चलाए जाते हैं और इसी  कारण से स्कूल संचालकों का शोषण किया जाता है इस अवसर पर प्रदेश सचिव अमजद अली एडवोकेट जिला अध्यक्ष केपी सिंह महानगर अध्यक्ष गययूर आलम महानगर प्रभारी अजय सिंह रावत महानगर  महासचिव मुजाहिद नदीम वजाहत अली खान सरफराज खान महताब अली  रूही अंजुम मोहम्मद अहमद महामंत्री हंस कुमार  मास्टर जोरा सिंह जिला प्रवक्ता अनिल सचदेवा श्रीमती प्रिया कवातरा कुमारी सिमरन कुमारी खुशी यादव श्रीमती सुषमा मलिक आशीष शर्मा हरेंद्र कुलदीप आदि उपस्थित रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

टीम येलो ने टीम ब्लू को 114 रन से हराकर की जीत दर्ज