दवाई लेने जा रहे पति पत्नि पर नकाबपोश हमलावरों द्वारा की गई फायरिंग से सनसनी।पुलिस मामले की जाँच में जुटी
रिपोर्ट अमन मलिक
रामपुर मनिहारान-बाइक सवार दंपति पर अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग कर दी। हादसे में पति-पत्नी बाल बाल बच गए। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुँची पुलिस ने घटना की जानकारी लेकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
घटना रामपुर मनिहारान थाना क्षेत्र के गांव कल्लरपुर के पास की है।सोमवार को गाँव सलेमपुर निवासी मुंतियाज पुत्र अलीजान बाइक पर सवार होकर अपनी पत्नी को शामली दवाई दिलाने ले जा रहा था।जैसे ही वह गाँव कल्लरपुर नहर पुल के पास पहुँचे पहले से घात लगाए बैठे दो नकाबपोश बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी। घटना में बाइक सवार दम्पत्ति बाल बाल बच गए।अचानक हुए हमले की घबराहट से मुंतियाज़ की बाइक अनियंत्रित हो गई जिससे बाइक पर पीछे बैठी उसकी पत्नी नीचे गिर गई।मुंतियाज़ ने बताया कि इसके बाद एक बदमाश ने उसके सीने पर राइफल रख दी और हेलमेट हटा कर चेहरा दिखाने को कहा।इस दौरान हुई कहासुनी में बदमाश ने मुंतियाज की कोहनी पर तमंचे की बट से हमला कर दिया। दूसरे बदमाश ने महिला के साथ मारपीट की और चेहरा देखकर छोड़ दिया। हमलावर यह कहते हुए फरार हो गए कि हम किसी और के लिए आए थे। पीड़ित मुंतियाज ने बताया कि हमलावर बिना नंबर प्लेट की स्प्लेंडर बाइक पर सवार होकर आए थे।जो गांव सिजूड़ के रास्ते से फरार हो गए। कुछ दूर मुंतियाज ने हमलावरों का पीछा भी किया लेकिन हमलावरों को पकड़ नहीं पाया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाही की माँग की है पुलिस मामले की जाँच पड़ताल कर रही है।
0 टिप्पणियाँ