निगम ने कुएं से मृत गौवंश निकलवाकर अंतिम संस्कार कराया
जनसुनवाई में लगायी थी एक नागरिक ने गुहार
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-दिल्ली रोड शाकुंभरी विहार, फुलवारी गॉर्डन ( निकट पीएचसी) निवासी योगेश शर्मा ने आज सुबह नगर निगम में हो रही जनसुनवाई कार्यक्रम में पहुंचकर फरियाद लगायी कि उनके घर के पास स्थित एक सात-आठ फुट गहरे कुएं में कोई व्यक्ति गाय का मरा हुआ बच्चा डाल गया है, जिसके कारण वहां वातावरण दूषित हो सकता है, अतः उसे निकलवा दिया जाए। उनकी इस शिकायत और अपर नगरायुक्त मृत्यंुंजय के निर्देश पर निगम के पशु चिकित्सा कल्याण अधिकारी डॉ.संदीप मिश्रा ने तुरंत निगम कर्मचारियों को भेजकर कुएं से मृत गौवंश को निकलवाकर उसका विधिवत अंतिम संस्कार कराते हुए शिकायत का निस्तारण करा दिया।
आज जनसुनवाई में आयी सात शिकायतों में से दो शिकायतों का तत्काल निस्तारण किया गया। इसके अलावा वार्ड नंबर 40 पीरवाली गली निवासी हमीदा ने प्रार्थना पत्र देकर पीरवाली गली में नालियों की सफाई कराने की मांग की, जिस पर तुरंत सफाई निरीक्षक व कर्मचारी भेजकर नालियों की सफाई करायी गयी। उक्त के अतिरिक्त वार्ड 34 प्रद्युमन नगर के अमरीश ने प्रद्युमन नगर से तथा रक्खा कॉलोनी के राकेश ने कॉलोनी की नालियों पर किये गए अतिक्रमण को हटवाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। जिस पर प्रवर्तन दल प्रभारी को स्थलीय निरीक्षण कर कार्रवाई कराने के निर्देश दिए गए।वार्ड नंबर 9 सरस्वती विहार कॉलोनी निवासी चंद्रशेखर ने तथा वार्ड नंबर 6 अहमद कॉलोनी निवासी सलीम पंवार ने अपनी कॉलोनियों में स्ट्रीट लाइट लगवाने के लिए प्रार्थना पत्र दिए जिस पर अधिकारियों ने उन्हें बताया कि स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य ईईएसएल कंपनी द्वारा किया जा रहा है। कंपनी ने अनुबंध के अनुसार लाइट का कार्य पूरा कर लिया है, आगे के लिए कंपनी से अनुबंध किया जा रहा है। लाइट उपलब्ध होते ही लाईट लगवाने का कार्य करा दिया जायेगा। जनसुनवाई में अपर नगरायुक्त मृत्युंजय के अलावा महाप्रबंधक जल पुरुषोत्तम कुमार व अन्य सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ