कांग्रेस व भाजपा एक सिक्के के दो पहलू, हरिद्वार में बनेगा बसपा का मेयर-सुलेमान बट
रिपोर्ट एसडी गौतम
हरिद्वार-बहुजन समाज पार्टी से नगर निगम हरिद्वार मेयर प्रत्याशी श्रीमती उस्माना बेगम के प्रतिनिधि सुलेमान बट्ट ने अपने चुनावी कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि विकास व आपसी भाईचारे को लेकर वह चुनावी मैदान में आए है
देश में हावी नफरत की भावना को खत्मकर निगम क्षेत्र का सर्वांगीण विकास कराना व सर्व समाज को साथ लेकर चलना उनकी प्राथमिकता भी शुमार है उन्होंने शासन पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा कि छोटे से कस्बे शिवालिक नगर क्षेत्र को जब नगर पालिका का दर्जा दिया जा सकता है तो ज्वालापुर क्षेत्र को नगर पालिका क्यों नहीं बनाया जा सकता है उन्होंने सरकार पर दलितों, पिछड़ों व अल्पसंख्यकों के शोषण का आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान सरकार भारतीय संविधान को दरकिनार करते हुए हठधर्मिता से मंदिर व मस्जिद के मामले में उलझाकर सामाजिक भाईचारे को खराब करने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि जब तक बाबासाहब डॉ० भीमराव अंबेडकर व बहुजन महापुरुषों की समता सामंतवादी विचारधारा यहां पर है तो सांपनाथ व नागनाथ वाली विचारधारा को पनपने नहीं दिया जाएगा क्योंकि भाजपा व कांग्रेस दोनों एक सिक्के के दो पहलू है जो आरएसएस की विचारधारा पर चलती है। अपने मुख्य मुद्दों में उन्होंने कहा कि हरिद्वार जिले में कॉरिडोर को रोकना, ज्वालापुर क्षेत्र को नगर पालिका का दर्जा दिलाना, जगजीतपुर में निर्माणाधीन 500 बेड के अस्पताल के निजीकरण को रोकना, विधवा व वृद्धा की पेंशन को सुचारू करना, स्वच्छता को बढ़ावा देना, स्ट्रीट लाइटों को चालू कराना, नशाखोरी व भ्रष्टाचार पर लगाम लगाना, निगम क्षेत्र में भाईचारे को मजबूत कर आपसी सद्भाव को कायम करना उनकी प्राथमिकताओं में शुमार है जिसके दम पर नगर निगम मेयर चुनाव में उन्हें जनता का लगातार समर्थन प्राप्त हो रहा है। इस दौरान महात्मा सतीश दास, साबिर ठेकेदार, नासिर हुसैन, इदरीश, मनसब अली, नाजिम अली, जाकिर ठेकेदार, मौलवी रिजवान, मुस्तफा, नादिर अली, रॉबिन खुराना, अंकित कुमार, इसरार अली, रिजवान खान, गुलशेर, दिलशाद, गोपी गिहार, मेहरबान अली, देवनारायण कठेरिया, सरफराज, सहराज खान, एहतेशाम, गफ्फार, विक्रांत जाटव, मौ. सईद, शाहबाज आलम, शमीम व नदीम समेत आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ