Ticker

6/recent/ticker-posts

ग्राम प्रधानों ने संजय वालिया के नेतृत्व में जिला मुख्यालय में किया प्रदर्शन

ग्राम प्रधानों ने संजय वालिया के नेतृत्व में जिला मुख्यालय में किया प्रदर्शन 

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-ग्राम प्रधानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर नव नव दृष्टि नवयुग ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष संजय वालिया के नेतृत्व में ग्राम प्रधानों ने आज जुलूस निकाल प्रदर्शन कर धरना दिया और अपनी  मांगों का ज्ञापन जिला अधिकारी को दिया।

आज पूर्व घोषित कार्यक्रम के मुताबिक ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष संजय वालिया  के नेतृत्व में समस्त ग्राम प्रधान हकीकत नगर के रामलीला मैदान पर एकत्रित हुए और वहां से जुलूस के रूप में नारेबाजी करते हुए जिला मुख्यालय पहुंचे। ग्राम प्रधानों ने अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन कर धरना दिया। इस दौरान ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष संजय वालिया ने कहा कि ग्राम प्रधानों का चरम स्तर पर शोषण किया जा रहा है जिला पंचायत राज अधिकारी के खिलाफ भी ग्राम प्रधान प्रदर्शन कर चुके हैं लेकिन आज तक भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। उन्होंने कहा कि गांव में विकास कार्यों को लेकर शिकायत के नाम पर ग्राम प्रधानों का शोषण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गांव में ग्राम प्रधान ग्राम सचिव एवं इंजीनियर की जांच होती है लेकिन उसे जांच में ग्राम प्रधान को ही दोषी ठहरा दिया जाता है, जबकि ग्राम सचिव इंजीनियर की भी दोषी होते हैं इसके अलावा विभिन्न गांव में ग्राम पंचायत स्तर पर सफाई कर्मचारी भी नहीं है और कुछ गांव में संख्या के अनुपात में भी ग्राम सफाई कर्मचारी नहीं है। उन्होंने कहा कि आज वह जिलाधिकारी को अपनी शिकायतों से अवगत कराने आए हैं इसके बावजूद भी यदि उनकी समस्याओं का निस्तारण नहीं होता तो शुक्रवार को मंडलायुक्त कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान ग्राम प्रधानों ने अपनी  मांगों का ज्ञापन जिला अधिकारी सौंपा।।इस दौरान ग्राम प्रधान अरविंद, सुभाष चंद्र,गय्यूर, इरशाद, तौकीर, विनय,बेनी प्रसाद, जान आलम, संचित,तारीक, नीरज, राजकरण, रविंद्र, मुकेश, रिजवान, दानिश, मोहम्मद दानिश, तौसीफ अली, अमरेश, सतीश, अमित,सुधीर सिंह, जसलमेर सिंह,राशिद,विपिन, शिवकुमार समेत भारी संख्या में ग्राम प्रधान मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

अनेकता में एकता की झलकियां दिखाते भव्य शोभा यात्रा से 58वें निरंकारी सन्त समागम का हर्षोल्लासपूर्ण वातावरण में शुभारम्भ