Ticker

6/recent/ticker-posts

श्री खाटू श्याम कथा के उपलक्ष में निकाली गई मंगल कलश शोभायात्रा

श्री खाटू श्याम कथा के उपलक्ष में निकाली गई मंगल कलश शोभायात्रा 

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर -राधा बिहार स्थित चमत्कारी श्री खाटू श्याम मंदिर महाशक्ति पीठ वैष्णवी महाकाली मंदिर में श्री खाटू श्याम कथा के उपलक्ष में मंगल कलश शोभायात्रा निकाली गई

श्री रामकृष्ण विवेकानंद संस्थान के तत्वाधान में आयोजित आयोजित श्रीमद् खाटू श्याम कथा शुभ अवसर पर शुभ अवसर मंगल कलश यात्रा बैंड बाजों के साथ भव्य रुप में निकाली गई। मंगल कलश यात्रा में सर्वप्रथम धर्म ध्वजा उसके बाद गणपति महाराज गज रथ सवार होकर चल रहे थे महिलाओं ने मंगल कलश शिरोधार्य कर जय श्री श्याम के उदघोष लगा रही थी, 108 लोग बाबा श्याम का निशान लेकर चल रहे थे, श्रीमद् भागवत महापुराण शिव उधारी शिरोधार्य होने का सोभाग्य डॉ राकेश चौहान और ज्ञानेंद्र सिंह को प्राप्त हुआ। राधा कृष्ण की झांकी जनमानस का ॅमन मोह रही थी भागवत रथ पर कथा व्यास जी   गुरुदेव स्वामी कालेंद्रानंद जी महाराज आरूढ हो चल रहे थे, मंगल कलश शोभायात्रा महाशक्ति पीठ वैष्णवी महाकाली मंदिर से प्रारंभ होकर लक्ष्मी धाम माधव नगर केशव नगर नुमाइश कैंप भारत माता चोक गोपालनगर से होती हुई कथा स्थल चमत्कारी श्री खाटू श्याम मंदिर में पहुंचकर संपन्न हुई मंगल कलश यात्रा का जगह जगह भव्य स्वागत किया गया उसको वर्षा की गई। श्री खाटू श्याम कथा में प्रवचन कर तेरे स्वामी कालेंद्रानंद महाराज कहा खाटू श्याम कथा बलिदान की अमर गाथा है जो जीव अपने जीवन का धर्म एवं सेवा के लिए समर्पण करता है उसका जीवन अमर चरित्र बन जाता है जो आम जन के लिए महान संदेश होता है इसलिए भरदे जी को अपने जीवन को सेवा में समर्पित कर उत्कृष्ट बनाने का प्रयास करना चाहिए खाटू श्याम कथा सुनने से जीवन में सेवा परमार्थ का भाव जागरण होता है जिसे जीव का कल्याण निशित होता है इस अवसर पर मेहरचंद जैन राजेंद्र धीमान अश्विनी कंबोज सागर गुप्ता संजय राणा अनिल नारंग रोहित शर्मा बबीता राजबाला सरला सुदेश बबीता कमला रेखा पूनम आदि रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक का हुआ तबादला ,जनपद भदोही के बने पुलिस अधीक्षक