शिक्षा की रोशनी से अज्ञानता के अँधेरे को दूर कर उज्ज्वल भविष्य की नींव रखना हम सबकी ज़िम्मेदारी -मज़ाहिर हसन मुखिया
रिपोर्ट अमन मलिक
रामपुर मनिहारान-मज़ाहिर हसन मुखिया ने कहा कि शिक्षा के उजाले से अज्ञानता के अँधेरे को दूर कर उज्ज्वल भविष्य की नींव रखना हम सबकी ज़िम्मेदारी है।
मुस्लिम तेली शिक्षा प्रसार समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में संबोधित करते हुए तेली समाज के वरिष्ठ नेता व पूर्व सपा जिलाध्यक्ष मज़ाहिर हसन मुखिया ने कहा कि तरक़्क़ी की मंज़िल का रास्ता है तालीम से होकर गुज़रता है।तालीम ही जहालत के अंधेरों से निकालकर इल्म और तरक़्क़ी की राह पर ले जाती है।इसलिए हम सभी की ज़िम्मेदारी है कि तालीम हासिल करना आसान बनाएं।उन्होंने सामाजिक बुराइयों दहेज, नशा आदि से बचने का आव्हान किया।शफ़ी देहलवी ने कहा कि तेली समाज की जनसंख्या पाँच करोड़ है।सभी एकजुट हो जाएं तो हर गाँव हर क़स्बे हर शहर में अपने स्कूल कॉलेज बना सकते हैं।अंबेहटा चेयरपर्सन प्रतिनिधि नईम मलिक एडवोकेट ने कहा कि पहला क़दम उठाना मुश्किल लगता है लेकिन उसके बाद मंज़िल तक पहुंचना आसान हो जाता है।आज का कार्यक्रम भविष्य की बुनियाद बनेगा।यूनुस कौसर एडवोकेट गंगोही ने कहा कि माँ बाप की ज़िम्मेदारी है कि वो अपने बच्चों को दीन और दुनिया की अच्छी तालीम दिलाएं।तभी वे ज़िम्मेदार नागरिक बनेंगे और देश व समाज के लिए अच्छा काम कर सकेंगे।हाफ़िज़ उवैस ने कहा कि तालीम के साथ साथ अपने किरदार पर भी ध्यान रखना चाहिए। कार्यक्रम संयोजक इरफ़ान सुल्तान, हाजी मोहम्मद अय्यूब,आफ़ताब लाला, अज़ीम मलिक, हुसैन अहमद ने कहा कि हमने कौम की बेटियों के लिए एक कॉलेज बनाने की मुहिम शुरू की है और और उसके बाद ये अभियान लगातार जारी रहेगा।कार्यक्रम की अध्यक्षता मौलाना हाशिम साहब व कार्यक्रम का संचालन नसीम आज़ाद व मलिक परवाना ने किया।इस दौरान इंजीनियर शमीम अहमद,हनीफ़ रुड़की,खलील अहमद,डॉ शमीम मलिक, गुलबहार एडवोकेट, शकील आईटीसी, हाजी हनीफ़,राशिद मलिक, अहसान मलिक, इनाम अहमद,नासिक नजमी, आरिफ़ तन्हा,हाजी इमरान मलिक, असलम शेर,हाजी सुलेमान, डॉ तौसीफ़ मलिक, भूरा ठेकेदार, जावेद,सत्तार,मौलाना सरफ़राज़ आदि भारी संख्या में तेली समाज के लोग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ