Ticker

6/recent/ticker-posts

अब समय आ गया है सभी व्यापारी साथियों को एकजुट होना पड़ेगा-हरपाल सिंह वर्मा /अनुज गुप्ता

अब समय आ गया है सभी व्यापारी साथियों को एकजुट होना पड़ेगा-हरपाल सिंह वर्मा /अनुज गुप्ता 

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर- पश्चिमी व्यापारी एकता व्यापार मंडल की एक मीटिंग हकीकत नगर साकेत कॉलोनी में हुई जिसकी अध्यक्षता पश्चिमी व्यापारी एकता व्यापार मंडल के प्रदेश संयोजक अखिल प्रसाद ने की तथा संचालन युवा नगर अध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने किया व्यापार मंडल की नीतियों से प्रभावित होकर कुछ व्यापारी साथियों ने पश्चिमी व्यापारी एकता व्यापार मंडल की सदस्यता ग्रहण की

इस अवसर पर व्यापार मंडल की कोर कमेटी के निर्णय के अनुसार व्यापारी नेता सचिन भारद्वाज को पश्चिमी व्यापारी एकता व्यापार मंडल का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया तथा काशिफ मंसूरी को बेहट कस्बे का नगर अध्यक्ष बनाया गया इस अवसर पर व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष हरपाल सिंह वर्मा वह प्रदेश महासचिव अनुज गुप्ता ने कहा अब समय आ गया है सभी व्यापारी साथियों को एकजुट होना पड़ेगा  पश्चिमी व्यापारी एकता व्यापार मंडल दिन प्रतिदिन वट वृक्ष की तरह फल फूल रहा है इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष अजमत अली व प्रदेश सचिव प्रवीण जग्गा ने नवनियुक्त पदाधिकारी को बधाई दी इस अवसर पर प्रदेश संयोजक अखिल प्रसाद ने कहा व्यापार मंडल धार्मिक कार्य करता रहता है जैसे कंबल वितरण, नेत्र जांच केंद्र, आदि जैसे धार्मिक कार्य व्यापार मंडल द्वारा किए जाते हैं इस अवसर पर राकेश कुमार वर्मा, विजेंद्र गुप्ता, हाजी शमशेर, राजकुमार मक्कड़, मनोज सैनी, विजय प्रजापति, हरीश ढींगरा, मनोज जैन, आशीष वर्मा, अमन वर्मा, विनय गर्ग, अपूर्व रोड, आदि व्यापारी साथी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जिलाधिकारी ने किया वीएचएनडी सत्र का निरीक्षण