नगर निगम ने फतेहपुर जट में कब्जा मुक्त करायी जमीन
कब्जामुक्त करायी जमीन पर होगा पानी की टंकी का निर्माण
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर- नगर निगम की टीम ने नगरायुक्त संजय चौहान के निर्देश पर आज फतेहपुर जट में करीब दो बीघा जमीन पर ग्रामीणों द्वारा किया गया अवैध कब्जा पुलिस की मदद से हटवाया। कब्जा मुक्त करायी गयी भूमि का बाजार मूल्य करीब 50 लाख रुपये बताया जा रहा है।
फतेहपुर जट में पानी की टंकी बनाने के लिए जल निगम को नगर निगम ने खसरा नंबर 158 में जमीन उपलब्ध करायी है। लेकिन ग्रामीण उक्त जमीन पर उपले पाथकर व अपने बिटौडे़ बनाकर उस जमीन पर कब्जा किये हुए थे। जिससे पानी की टंकी का निर्माण नहीं हो पा रहा था। निगम द्वारा कब्जा हटाने के लिए ग्रामीणों को कई बार कहा गया लेकिन ग्रामीण टस से मस नहीं हुए। नगरायुक्त संजय चौहान के निर्देश पर आज नगर निगम की राजस्व टीम, प्रवर्तन दल व पुलिस बल के साथ जेसीबी लेकर फतेहपुर जट पहंुची तो कब्जाधारी ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। कुछ ग्रामीणों ने महिलाओं को आगे कर विरोध का प्रयास किया लेकिन प्रवर्तन दल व महिला पुलिस के आगे उनकी एक नहीं चली। निगम ने जेसीबी की मदद से सभी बिटौडे़ हटाते हुए जमीन को कब्जा मुक्त करा दिया। इसके साथ ही उक्त भूमि पर जल निगम द्वारा पानी की टंकी बनाने का रास्ता साफ हो गया। कब्जा मुक्त करायी गयी भूमि का बाजार मूल्य करीब 50 लाख रुपये बताया जा रहा है।
0 टिप्पणियाँ