Ticker

6/recent/ticker-posts

देवबंद गुरुद्वारा कमेटी ने डा.संजीव मिगलानी व डा.नैना मिगलानी को किया सम्मानित

देवबंद गुरुद्वारा कमेटी ने डा.संजीव मिगलानी व डा.नैना मिगलानी को किया सम्मानित

रिपोर्ट सुरेन्द्र चौहान/ अमान उल्ला खान

देवबंद-गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सभा में आयोजित कार्यक्रम में जिले के वरिष्ठ चिकित्सक डा.संजीव मिगलानी व डा.नैना मिगलानी को सिरोपा व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए गुरुद्वारा कमेटी के सचिव गुरजोत सिंह सेठी ने कहा कि डा.संजीव मिगलानी व डा.नैना मिगलानी चिकित्सा को पेशा न बनाकर सेवा के रूप में कार्य करते हुए क्षेत्र में पंजाबी समाज का नाम रोशन कर रहे है। गुरूद्वारा कमेटी के प्रधान सेठ कुलदीप कुमार ने कहा कि मिगलानी दम्पत्ति द्वारा गरीब व जरूरतमंदों को फ्री चिकित्सीय सेवा देकर सच्चे अर्थों में सेवा कर रहे है। उन्होंने वाहेगुरू जी से उनकी चढदी कला की अरदास की। गुरुद्वारा कमेटी की ओर से डा.संजीव मिगलानी व डा.नैना मिगलानी को सिरोपा व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। डा. मिगलानी से सभी का आभार व्यक्त किया। इस दौरान डा. रवि प्रकाश खोराना, श्याम लाल भारती, वीरेंद्र सिंह उप्पल, बालेंद्र सिंह, हरविंदर सिंह बेदी, सचिन छाबड़ा, शोभा सिंह मनचंदा, गुरविंदर सिंह छाबड़ा, राजेश अनेजा, रवि होरा, सिमर लाल सचदेवा आदि मौजूद थे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

सैनिक स्कूल में कक्षा 06 एवं 09 में एडमिशन के लिए करें आवेदन