Ticker

6/recent/ticker-posts

दो दिनों से चल रहे श्री पार्थिव पूजन विष्णु यज्ञ का हुआ समापन

 दो दिनों से चल रहे श्री पार्थिव पूजन विष्णु यज्ञ का हुआ समापन

रिपोर्ट मनोज कश्यप

सहारनपुर-दो दिनों से चल रहे श्री पार्थिव पूजन विष्णु यज्ञ का समापन हो गया। इस दौरान  विधि-विधान के साथ हवन यज्ञ व पूजन कराया गया। जिसमे काफी संख्या मे श्रद्धालुओं ने पहुंचकर धर्म लाभ उठाया।

बाबा जी द्वारा गद्दी सेवक लाल धर्मेन्द्र प्रताप ने बताया की परम पूज्य राजर्षि राघवेन्द्र प्रताप बाबा काली साफी वाले व भक्तिन फूलेश्वरी देवी (ब्रह्मलीन) द्वारा प्रारम्भ किया गए श्री पार्थिव पूजन विष्णु यज्ञ आयोजन हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी बड़ी श्रद्धा व भक्तिपूर्वक रेलवे माल गोदाम रोड क्लब घर के पीछे गली मे स्थिति श्री शिवगढ़ दरबार धाम शिव मंदिर मे समस्त शिवगढ़ दरबारी के द्वारा किया गया। जिसमे श्री रामायण जी का अखंड पाठ, वरदान देने वाली विजयगद्दी व अनिष्ट गृहनाशक, सिद्ध गुफा व अखंड ज्योति का पूजन अभिषेक हवन भंडारे का आयोजन किया गया। श्री पार्थिव पूजन विष्णु यज्ञ के दौरान वातावरण भक्तिमय हो गया। यज्ञ मे श्रद्धालुओं के द्वारा खूब जयकारे लगाए गए। उन्होंने बताया श्री पार्थिव पूजन विष्णु यज्ञ मे श्री रामायण जी का अखंड पाठ संजीव श्रीवास्तव, सोनू, विष्णु, मोनू, सोनू भटनागर के द्वारा किया गया। भजनो की एक से बढकर एक सुन्दर प्रस्तुति बिट्टू सक्सेना, हिमांशु के द्वारा दी गई। पंडित नितिन जी के द्वारा विधि विधान के साथ हवन यज्ञ किया गया।

श्री पार्थिव पूजन विष्णु यज्ञ मे आयोजित विशाल भंडारे मे श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर धर्म लाभ उठाया। इस शुभ अवसर पर कल्पना श्रीवास्तव, अर्पण, गुलशन, राज्य महिला आयोग की पूर्व सदस्य कुमुद श्रीवास्तव, दुर्गेश भटनागर, कमाल श्रीवास्तव, संजीव श्रीवास्तव, निर्मय, अरुणा, दीपक भगत, विष्णु, सरिता रानी, अंशुल, रविंद्र, विकास समेत काफी में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 नया आधार कार्ड बनवाना-अपडेट कराना हुआ दुश्वार।जनता की माँग साईबर कैफ़े पर उपलब्ध कराई जाए सुविधा