Ticker

6/recent/ticker-posts

जनपद में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मनाई गई जयंती

जनपद में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मनाई गई जयंती

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ0 अर्चना द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री रजनीश कुमार मिश्र द्वारा कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण किया गया।

परिवहन विभाग द्वारा सडक सुरक्षा के प्रति आमजनमानस में जागरूकता लाये जाने हेतु स्टेक होल्डर्स विभागों के अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए विभाग के कार्मिकों, परिवहन व्यवसायियों, स्कूली छात्र-छात्राओं, एनसीसी कैडेट्स एवं आम जनमानस के सहभागिता सुनिश्चित कराते हुए मानव श्रृंखला का निर्माण कराया गया एवं सडक सुरक्षा संबंधी शपथ ग्रहण करायी गयी।इस अवसर पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन पर प्रकाश डालते हुये उनके आदर्शों के संबंध में विस्तारपूर्वक चर्चा कर देश सेवा के साथ-साथ सडक सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए सडक सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील की गयी। मानव श्रृंखला कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक यातायात श्री सिद्धार्थ वर्मा, अपर आयुक्त श्री रमेश यादव, नगर मजिस्ट्रेट श्री गजेन्द्र कुमार, आरटीओ श्री देवमणि भारतीय, श्री वी0के0सिंह, एआरटीओ श्री एमपी सिंह सहित संबंधित अधिकारीगण, शिक्षक, एनसीसी केडेट्स, पुलिस एवं परिवहन विभाग के आरक्षी एवं स्वयं सेवी संस्थानों से जुडे लोग सम्मिलित रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

पाइनवुड स्कूल में नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती पर किया सड़क सुरक्षा कार्यक्रम आयोजित