Ticker

6/recent/ticker-posts

नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी सविता वर्मा व चेयरपर्सन प्रतिनिधि कुलदीप बालियान ने मतदाता शपथ ग्रहण कराते हुए मतदाताओं को जागरूक करने का किया आवाह्न

 नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी सविता वर्मा व चेयरपर्सन प्रतिनिधि कुलदीप बालियान ने मतदाता शपथ ग्रहण कराते हुए मतदाताओं को जागरूक करने का किया आवाह्न

रिपोर्ट अमन मलिक

रामपुर मनिहारान-नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी सविता वर्मा ने कहा कि संविधान में मतदान का महत्त्वपूर्ण अधिकार दिया है।इसलिए सभी को जागरूकता के साथ मतदान अवश्य करना चाहिए।

नगर पंचायत कार्यालय पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन कर मतदाता शपथ ग्रहण कराई गई और मतदान के प्रति जागरूक किया गया।अधिशासी अधिकारी सविता वर्मा ने कहा कि संविधान ने वोट जैसा महत्वपूर्ण अधिकार देश के नागरिकों को दिया है प्रत्येक नागरिक को उत्साह के साथ मतदान पर्व में भाग लेना चाहिए।यह सभी का नैतिक कर्तव्य भी है।चेयरपर्सन प्रतिनिधि व स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर कुलदीप बालियान ने कहा कि 18 वर्ष आयु पूरी कर युवक युवतियों को मतदान का अधिकार है।उन्होंने कहा कि हमारा देश सबसे अधिक युवाओं वाला देश है इसलिए युवाओं की ज़िम्मेदारी भी ज़्यादा है।वे ख़ुद भी मतदान करें और दूसरों को भी जागरूक करें।इस दौरान रोहित चौहान,पोपिन कुमार,नफ़ीस सैफ़ी,आफताब मलिक, नदीम अहमद आदि सभासद व कर्मचारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ