नेहरु मार्किट, जुबली पार्क, भगतसिंह मार्ग पर आज नहीं लगा मंगल बाजार
श्रम विभाग, पुलिस व नगर निगम की सख्ती के सामने किसी की एक नहीं चली
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर- नेहरु मार्किट, जुबली पार्क, भगतसिंह मार्ग व रायवाला आदि बाजारों में मंगल बाजार न लगने से आज लोगों ने राहत की सांस ली। जिलाधिकारी व नगरायुक्त के निर्देश पर आज नगर निगम ने पुलिस व श्रम विभाग के सहयोग से उक्त बाजारों में मंगल बाजार नहीं लगने दिया। कुछ दुकानदारों ने प्रतिरोध भी किया लेकिन किसी की एक नहीं चली। शाम तक पुलिस, श्रम विभाग व नगर निगम के अधिकारी नेहरु मार्किट में डेरा डाले रहे और निरंतर गश्त करते रहे।
उद्योग बंधु व्यापार समिति के साथ मंडलायुक्त, जिलाधिकारी व नगर निगम अधिकारियों की कुछ दिन पूर्व हुई बैठक में नेहरु मार्किट, जुबली पार्क, भगतसिंह मार्ग, रायवाला, लोहानी सराय आदि बाजारों से मंगल बाजार शिफ्ट करने पर सहमति बनी थी। जिस पर नगरायुक्त संजय चौहान के निर्देश पर निगम अधिकारियों ने उक्त बाजारों में सड़क पर थड़ा ( थला या फड़ ) लगाकर सामान बेचने वालों के लिए मेला गुघाल पर स्थान आरक्षित किया था। उक्त आदेशों के अनुपालन में नगर निगम ने उक्त बाजारों में मुनादी कराकर तथा थड़ा दुकानदारों से व्यक्तिगत रुप से मिलकर मेला गुघाल स्थल पर अपना व्यवसाय करने का अनुरोध किया था। निगम द्वारा थड़ा दुकानदारों को लाटरी सिस्टम से मेला गुघाल स्थल पर स्थान आवंटन भी किया गया था। लेकिन कुछ थड़ा लगाने वाले अभी भी नेहरु मार्किट और जुबली पार्क में ही थडे़ लगाने की जिद पर अडे़ थे। इनके अलावा नेहरु मार्किट के कुछ दुकानदारों ने भी साप्ताहिक बंदी का उल्लंघन करते हुए अपनी दुकानों के सामने थडे़ लगाने शुरु कर दिये थे।नगरायुक्त संजय चौहान के निर्देश पर अपर नगरायुक्त राजेश यादव के नेतृत्व में आज नगर निगम के अतिक्रमण प्रभारी सुधीर शर्मा, सम्पत्ति सुरक्षा अधिकारी हरि प्रकाश कसाना, प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल एच बी गुरुंग तथा सीओ अशोक कुमार सिसौदिया, इंस्पैक्टर कोतवाली धर्मेन्द्र गौतम व सहायक श्रम प्रवर्तन अधिकारी अभिषेक कुमार ने अपनी टीमों के साथ सुबह से ही नेहरु मार्किट मंे डेरा डाल लिया था। निगम व पुलिस टीम द्वारा पुल जोगियान, जुबली पार्क के दोनों गेट, लोहानी सराय, नेहरु मार्किट व रायवाला बाजारों में बेरिकेटिंग लगाकर नाकेबंदी कर दी गयी थी। नाकेबंदी के चलते थड़ा लगाने वालों की उक्त बाजारों में एंट्री नहीं होने दी गयी। इसके अलावा दुकानदारों को भी साप्ताहिक बंदी का पालन करने के लिए बाध्य किया गया। कुछ दुकानदार जो दुकानों के सामने सड़क पर थड़ा लगाना चाहते थे तथा कुछ थड़ा दुकानदारों ने निगम व प्रशासन के फैसले पर विरोध जताया लेकिन निगम व श्रम विभाग के सामने किसी की एक नहीं चली। उन्हें स्पष्ट कहा गया कि जिसे भी थड़ा लगाकर व्यापार करना है वह मेला गुघाल स्थल पर जाकर थड़ा लगाए। मोबाइल मार्किट, वी मार्ट तथा एक अन्य बडे़ दुकानदार ने अपने प्रतिष्ठान खोलने का प्रयास किया तो श्रम विभाग के अधिकारियों ने चेतावनी दी कि यदि उन्होंने साप्ताहिक बंदी का उल्लंघन किया तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। शाम तक निगम व पुलिस टीमें उक्त बाजारों में ही डेरा डाले रही और किसी को भी थड़ा नहीं लगाने दिया गया। शाम चार बजे के करीब कुछ रेहड़ी वालों ने जोगियान पुल के निकट दुकाने लगाने की कोशिश की लेकिन प्रवर्तन दल और पुलिस के जवानों ने उन्हें वहां से हटा दिया। अपर नगरायुक्त राजेश यादव ने बताया कि नगरायुक्त के आदेशों के अनुपालन में यह व्यवस्था निरंतर जारी रहेगी। किसी भी व्यक्ति को उक्त बाजारों में थडे़ लगाकर व्यापार करने की अनुमति नहीं दी जायेगी। जिसे भी मंगलवार को थड़ा लगाकर सामान बेचना है उसे मेला गुघाल स्थल पर ही जाना होगा। सहायक श्रम प्रवर्तन अधिकारी अभिषेक कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी के साप्ताहिक बंदी के आदेशों का भी सख्ती से पालन कराया जायेगा। उधर उक्त बाजारों से गुजरने वाले राहगीरों ने आज राहत की सांस ली और निगम व प्रशासन के इस निर्णय को जमकर सराहा।
0 टिप्पणियाँ