किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न व्यापार मंडल बर्दाश्त नहीं करेगा- श्री हरपाल सिंह वर्मा
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर- मेरठ निवासी श्री गंगेश कुमार जी को पश्चिमी व्यापारी एकता व्यापार मंडल का जिला अध्यक्ष घोषित कर नियुक्ति पत्र दिया गया
पश्चिमी व्यापारी एकता व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष अजमत अली जी के कैंप कार्यालय मंडी समिति रोड पर प्रदेश प्रभारी संजय वर्मा जी की संतूती पर प्रदेश अध्यक्ष श्री हरपाल सिंह वर्मा जी वह प्रदेश महासचिव श्री अनुज गुप्ता जी द्वारा मेरठ निवासी श्री गंगेश कुमार जी को पश्चिमी व्यापारी एकता व्यापार मंडल का जिला अध्यक्ष घोषित किया गया इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष हरपाल सिंह वर्मा व प्रदेश महासचिव अनुज गुप्ता ने कहा व्यापार मंडल शुरू से ही व्यापारियों की लड़ाई लड़ता आ रहा है व्यापार मंडल में किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न व्यापार मंडल बर्दाश्त नहीं करेगा इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी संजय वर्मा व प्रदेश उपाध्यक्ष रवि कुमार जिला अध्यक्ष मुजफ्फरनगर के हिमांशु वर्मा ने नवनियुक्त जिला अध्यक्ष को बधाई देते हुए कहा आप व्यापार मंडल की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे इस पर व्यापारी गंगेश कुमार ने कहा मै सदैव व्यापारी हित में कार्य करता रहूंगा प्रदेश उपाध्यक्ष अजमत अली, प्रदेश उपाध्यक्ष सचिन भारद्वाज, प्रदेश सचिव प्रवीण जग्गा, ने कहा आप व्यापारी भाई अंदोलन में बढ चढ़कर भाग लेंगे तथा कानून के दायरे में रहकर सदैव व्यापारियों के लिए कार्य करेंगे इस अवसर पर राकेश वर्मा, संजय जैन, नवीन सिंगल, अनिल कंबोज, मनोज गोयल, पीयूष जैन, विजय मल्होत्रा, आदि व्यापारी साथी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ