Ticker

6/recent/ticker-posts

ग्राम पंचायत चकवाली की ग्राम प्रधान सविता देवी को अद्भुत विकास कार्यों के चलते केंद्र सरकार ने स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भेजा निमंत्रण पत्र

ग्राम पंचायत चकवाली की ग्राम प्रधान सविता देवी को अद्भुत विकास कार्यों के चलते केंद्र सरकार ने स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भेजा निमंत्रण पत्र

 रिपोर्ट अमन मलिक

रामपुर मनिहारान-भारत सरकार द्वारा गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में चकवाली की ग्राम प्रधान श्रीमती सविता देवी को जल योद्धा के रूप में निमंत्रण पत्र भेजा गया है।इससे न केवल ग्राम पंचायत क्षेत्र में बल्कि आसपास के क्षेत्र में भी ख़ुशी की लहर है।सविता देवी अपने विकास कार्यों के कारण राज्य व केंद्र सरकार द्वारा पुरुस्कार भी प्राप्त कर क्षेत्र का गौरव बढ़ा चुकी हैं।

गौरतलब है कि भारत सरकार द्वारा गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।इस बार इस कार्यक्रम में जल मिशन के अंतर्गत विशेष कार्य कर देश के लिए मिसाल बनने वाले जल योद्धाओं को निमंत्रण पत्र भेजा गया है।जिनमें क्षेत्र की ग्राम पंचायत चकवाली की ग्राम श्रीमती सविता देवी भी शामिल हैं।कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश से सात और देश भर से कुल 178 जल योद्धा शामिल होंगे।कार्यक्रम में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री चंद्रकांत रघुनाथ पाटिल इन जल योद्धाओं से मिलेंगे और उनके परिवर्तन कारी अनुभवों के बारे में जानेंगे।श्रीमती सविता देवी ने बताया कि  उन्हें दिल्ली से निमंत्रण पत्र मिला है और वह उसमें शामिल होंगी।उन्होंने कहा कि हमारा मक़सद कुछ नया कर क्षेत्र व देश के विकास में अपना योगदान देना है।सविता देवी ने कहा कि वहाँ दूसरे लोगों से भी मुलाकात होगी जो एक दूसरे के अनुभवों से कुछ नया सीख-जान सकते हैं जो क्षेत्र के लाभकारी हो।सविता देवी को निमंत्रण पत्र मिलने से ग्राम क्षेत्र व आसपास के क्षेत्र में ख़ुशी का माहौल है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

अनेकता में एकता की झलकियां दिखाते भव्य शोभा यात्रा से 58वें निरंकारी सन्त समागम का हर्षोल्लासपूर्ण वातावरण में शुभारम्भ