Ticker

6/recent/ticker-posts

समाज को जागरूक करने के लिए "अभद्र भाषा "विषय पर हुआ गोष्ठी का आयोजन

 समाज को जागरूक करने के लिए "अभद्र भाषा "विषय पर हुआ गोष्ठी का आयोजन

रिपोर्ट:रवि बख्शी

सहारनपुर - सुभाष नगर स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर में आज प्रज्ञान स्थली परिवार के तत्ववावधान में "अभद्र भाषा" विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभ आरंभ राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग प्रचारक अतुल जी व राकेश वीर जी ने माँ शारदे  की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्वालीत करते हुऎ किया। 

इस अवसर पर मुख्य वक्ता अतुल जी ने कहा अभद्र भाषा बोलने से घर में बच्चे भी ऐसी भाषा बोलने लगते हैं माता-पिता को अच्छी से अच्छी बातें और संस्कार सिखाने होंगे। उन्होंने कहा आज के परिवेश में समाज में खुलापन आ गया है भाषा वेशभूषा बदल गई है  प्रभु राम का देश भारत में हम अपने बच्चों को सही संस्कार नहीं दे पा रहे हैं हम सभी को सनातन धर्म को घर में स्थापित करने का काम करना होगा  सरदार भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस ,श्री गुरु गोविंद सिंह व उनके बेटो की कुर्बानीयों को भी अपने बच्चों को बताना होगा। पढ़े लिखे बच्चों के होते हुऎ वृद्धा आश्रम बढ़ रहे हैं।
स्कूल के प्रधानाचार्य परीतोष कालडा ने पार्षद राजेंद्र सिंह कोहली, अतुल जी ,व राकेश वीर जी का शाल औढाकर अभिनंदन किया गया। विचार गोष्ठी में मुख्य रूप से नगर के वरिष्ठ साहित्यकर रमेश चंद्र छबिला, एडवोकेट अरुण कुमार सूरी, शाम मैनी, किशोर पराशर, आशु सिंधु, अमित छाबडा,वेद प्रकाश पोपली, हर्ष गुलाटी, रवि बख्शी,राहुल कलडा, देवेंद्र बंसल, श्रीमती पूनम दत्ता, प्रवीण दुगल, आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की संयोजिका श्रीमती शशी सिंधु ने सभी का आभार व्यक्त किया। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

टीम येलो ने टीम ग्रीन को 35 रन से हराकर जीता मैच