Ticker

6/recent/ticker-posts

वसूली के लिए टीसी को बकायेदार ने किया घायल

 वसूली के लिए टीसी को बकायेदार ने किया घायल

नगरायुक्त के निर्देश पर आरोपियों के खिलाफ थाना मण्डी में हुआ मुकदमा दर्ज 

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-सराय मर्दान अली में टैक्स वसूली के लिए गए नगर निगम के एक कर संग्रहक (टीसी) को बकायेदार द्वारा मारपीट कर घायल कर दिया गया। नगरायुक्त के निर्देश पर टीसी अहमद रजा ने उक्त आरोप लगाते हुए सम्बंधित बकायेदार व उसके कुछ अन्य साथियों के खिलाफ थाना मण्डी में एफआईआर दर्ज करायी है। उधर अपर नगरायुक्त राजेश यादव ने बकायादारों से शीघ्रातिशीघ्र अपना बकाया टैक्स जमा कराने की अपील करते हुए कहा है कि निगम के किसी भी राजस्व अधिकारी या कर्मचारी के साथ किसी तरह का कोई अभद्र व्यवहार व मारपीट बर्दाश्त नहीं की जायेगी और ऐसे लोगों के खिलाफ गुंडा एक्ट व गैंगेस्टर में भी कार्रवाई करायी जायेगी।

नगर निगम के कर संग्रहक (टीसी) अहमद रजा ने थाना मण्डी पुलिस को दी गयी तहरीर में कहा है कि वह 23 जनवरी 2025 को मौहल्ला सराय मर्दान अली में भवन संख्या 11/4943/1-9 पर बकाया सम्पत्ति कर की वसूली ( रुपये 49414/-) के लिए सुबह ग्यारह बजे गया था। यह भवन निगम में यामीन के नाम दर्ज है। आरोप है कि यामीन के पुत्र फैसल व अन्य 4-5 अज्ञात व्यक्तियों ने टैक्स जमा कराने को कहने पर उसके साथ गाली गलौज व अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए लाठी-डंडो से मारपीट की, जिससे उसे( टीसी अहमद रजा) अंदरुनी चोट के साथ-साथ उसके हाथ में भी चोट आयी है। पुलिस ने अहमद रजा की तहरीर पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 191(2),121(1), 132 व 352 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।उधर अपर नगरायुक्त राजेश यादव ने कहा है कि निगम के किसी भी राजस्व अधिकारी या कर्मचारी के साथ किसी तरह का कोई अभद्र व्यवहार व मारपीट बर्दाश्त नहीं की जायेगी और ऐसे लोगों के खिलाफ गुंडा एक्ट व गैंगेस्टर में भी कार्रवाई करायी जायेगी। उन्होंने बकायादारों से शीघ्रातिशीघ्र अपना बकाया टैक्स जमा कराने की अपील की है, ताकि वे कुर्की व सीलिंग की कार्रवाई से बच सकें।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ