थाने पहुंच डीएम व एसएसपी ने सुनी फरियाद, अधीनस्थों को दिए निस्तारण के निर्देश
थाने में अभिलेखों की जांच से संतुष्ट नजर आए जिलाधिकारी व कप्तान
रिपोर्ट एसडी गौतम
नागल-महीने के चतुर्थ शनिवार को थानें में आयोजित समाधान दिवस में जिलाधिकारी व एसएसपी ने फरियादियों की समस्याएं सुनी।
मौके पर जिलाधिकारी मनीष बंसल व एसएसपी रोहित सजवाण शनिवार सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे थाना प्रांगण में आयोजित समाधान दिवस में पहुंचे और करीब एक घंटा बीस मिनट तक समाधान दिवस में फरियादियों की समस्या सुन अधीनस्थों को शीघ्र उनका समाधान करने के आदेश दिए। जिलाधिकारी मनीष बंसल ने बताया कि उनके समक्ष दो फरियादी अपनी जमीनी समस्या लेकर आए थे जिनके समाधान के लिए तहसीलदार देवबंद अमित कुमार सिंह को निर्देशित किया गया है उन्होंने बताया कि पूर्व में आई शिकायतो का भी संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को तुरंत उनका निस्तारण करने के आदेश दिए गए हैं। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने थाने के अभिलेखों की भी गहनता से जांच की। जांच के दौरान थाना निरीक्षक ज्ञानेश्वर बौद्ध की कार्यशैली से उच्च अधिकारी संतुष्ट नजर आए। लेकिन थाने उच्च अधिकारियो की मौजूदगी से अधीनस्थों की सांसे थमी सी रही। इस दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेश्वर बौद्ध, अतिरिक्त निरीक्षक सतपाल भाटी, गांगनौली चौकी प्रभारी सुभाष सिंह सहित थाने एवं राजस्व विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ