Ticker

6/recent/ticker-posts

निगम की गौशाला प्रदेश की दूसरी आईएसओ प्रमाणित गौशाला बनी

 निगम की गौशाला प्रदेश की दूसरी आईएसओ प्रमाणित गौशाला बनी 

गौशाला प्रभारियों ने नगरायुक्त को भेंट किया आईएसओ प्रमाण पत्र

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-नगर निगम के लिए आज का दिन विशेष उपलब्धि भरा रहा। नगर निगम द्वारा संचालित सांवलपुर नवादा स्थित माँ शाकुंभरी कान्हा उपवन गौशाला को अंतराष्ट्रीय मानकीकरण संगठन (आईएसओ) 9001: 2015 प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ है। यह प्रमाण पत्र गौशाला को ‘‘गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली’’के लिए प्रदान किया गया है। इसी के साथ सहारनपुर की माँ शाकुंभरी कान्हा उपवन गौशाला प्रदेश की ऐसी दूसरी गौशाला बन गयी है जिसे आईएसओ प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ है। गौशाला के वरिष्ठ प्रभारी बी के सिंह व प्रभारी डॉ.संदीप मिश्रा ने नगरायुक्त संजय चौहान को यह प्रमाण पत्र भेंट किया। अपर नगरायुक्त द्वय राजेश यादव व मृत्यंुजय सहित अनेक अधिकारी इस अवसर पर मौजूद रहे।

गौशाला के वरिष्ठ प्रभारी बी के सिंह ने बताया कि नगर निगम सहारनपुर द्वारा गौशाला की गुणवत्तापूर्ण प्रबंधन प्रणाली हेतु आईएसओ प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया गया था। ऑनलाइन ऑडिट व गौशाला के दस्तावेज़ तथा व्यवस्थाओं की जाँच परख के बाद 18 जनवरी 2025 को माँ शाकुंभरी कान्हा उपवन गौशाला को आईएसओ 9001: 2015 का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। नगरायुक्त संजय चौहान ने बताया कि नगर निगम सहारनपुर द्वारा संचालित माँ शाकुंभरी कान्हा उपवन गौशाला मुरादाबाद के बाद प्रदेश की दूसरी आईएसओ प्रमाणित गौशाला बन गयी है। सहारनपुर नगर निगम की गौशाला प्रदेश में ऐसी अकेली गौशाला है जिसमें गोबर से पेंट का निर्माण किया जा रहा है और गौशाला के उत्पाद ऑनलाइन विक्रय किए जा रहे है। ऑनलाइन माध्यम से लोगों ने कर्नाटक व तेलंगाना राज्य जैसे सुदूर क्षेत्रों से भी माँ शाकुंभरी कान्हा उपवन गौशाला के उत्पादों पर अपनी विश्वसनीयता जतायी है। हमें विश्वास है कि गौशाला के आईएसओ प्रमाणित होने से गौशाला में बन रहे गौ उत्पादों व प्रबंधन की विश्वसनीयता और बढ़ जायेगी। उन्होंने बताया कि सहारनपुर नगर निगम की गौशाला नित नए नवाचारों के लिए प्रदेश भर में जानी जाती है। गौशाला में गोबर गैस संयंत्र स्थापित है जिससे ऊर्जा का उत्पादन किया जा रहा है, गोबर से वर्मी कम्पोस्ट, दिये, धूपबत्ती, तोरण, गौकाष्ठ, मूर्तियाँ, कलाकृतियाँ, ओइ्म, स्वास्तिक आदि बनाए जा रहे है। रक्षा बंधन के पर्व पर गोबर से राखियाँ भी बनायी गई थी तथा गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में गोबर से तिरंगा चेस्ट बैज भी तैयार किए जा रहे है।  गौशाला के प्रभारी एवं पशु चिकित्सा कल्याण अधिकारी डॉ.संदीप मिश्रा ने बताया कि प्रदेश में लगभग साढ़े सात हजार गौशाला है जिनमें से नगर निगम सहारनपुर की कान्हा गौशाला सहित मात्र दो गौशालाएं ही आईएसओ प्रमाणित है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में गौशाला व नंदीशाला में कुल 582 गौवंश संरक्षित है। गौशाला में गौ-उत्पादों के विक्रय आदि से इस वित्तीय वर्ष में अब तक लगभग साढ़े आठ लाख रुपए की आय हुई है। गौ उत्पादों के विक्रय हेतु ई-रिक्शा भी चलायी जा रही है। डॉ.मिश्रा ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्य मंत्री नगर विकास राकेश राठौर ‘गुरु’ तथा जनपद के प्रभारी मंत्रियों द्वारा भी पूर्व में गौशाला का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को सराहा जा चुका है। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

सहारनपुर मंडल हैंडबॉल टीम चयन प्रतियोगिता हुई स्थगित-डॉ. अशोक कुमार गुप्ता