समाजसेवी मतलूब अहमद ने फीता काटकर किया टोर्रेन्स फार्मेसीटिकल्स एजेंसी का उद्घाटन
रिपोर्ट मुस्तकीम मलिक
सहारनपुर-छुटमलपुर- हलवाना रोड स्थित टोर्रेंस फार्मेसीटिकल्स एजेंसी का आज विधिवत शुभारंभ किया गया एजेंसी का उद्घाटन समाजसेवी मतलूबअहमद ने फीता काटकर किया
इस दौरान मतलूब अहमद ने डॉक्टर शाहबाज मलिक को शुभकामनाएं देते हुए कहा की आप क्षेत्र वासियों के साथ सहयोगात्मक रवैया अपनाए और सेवा भाव को ध्यान में रखते हुए दवाइयां का व्यापार करें उन्होंने एजेंसी संचालक डॉक्टर शाहबाज मलिक से निवेदन करते हुए कहा कि आप कम से कम मार्जिन पर क्षेत्रवासियों को दवाइयां उपलब्ध कराने का सहयोग करें ताकि बीमारियों से ग्रसित लोग इलाज कर सके एजेंसी संचालक डॉक्टर शाहबाज मलिक ने सभी आंगतुंगो का आभार प्रकट करते हुए कहा कि मैं क्षेत्रीय लोगों का हरसंभव सहयोग करने का प्रयास करूंगा इस अवसर शमापरवीन चेयरप्रसर्न,सपा नेत्री रूहीअंजुम,डॉ आदित्य सैनी, डॉ शाहरुख मलिक,डॉ तंजीम,डॉ सुनील कुमार, हसीन प्रधान जी,मोनू मिर्ज़ा, प्रदीप राणा,नरेंद्र राणा,संदीप राणा,महारुफ भाई,सादिक अली,इकराम सैफी,अब्बास मलिक, मुस्तकीम मलिक,मशरूर मलिक,जगन्नाथ पाल,पंकज पाल,आदि उपस्थित रहे
0 टिप्पणियाँ