दो दिवसीय श्री माता शाकुम्भरी जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जायेगा-अमित सैनी
रिपोर्ट अमन मलिक
रामपुर मनिहारान-श्री दुर्गा मंदिर ट्रस्ट के तत्वाधान में दो दिवसीय श्री माता शाकुम्भरी जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जायेगा।उक्त जानकारी प्रधान अमित सैनी व प्रबंधक अनुज चौधरी ने दी है।
नगर के मौहल्ला कायस्थान स्थित श्री दुर्गा मंदिर में दुर्गा मंदिर ट्रस्ट के प्रधान अमित सैनी व प्रबन्धक अनुज चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी माता शाकुम्भरी जन्मोत्सव कार्यक्रम के दौरान 12 जनवरी रविवार को शाम को 4: 00 बजे हवन पूजन का आयोजन किया जायेगा। इसके अलावा सोमवार 13 जनवरी को दोपहर 2: 00 बजे से श्रद्धालुओं द्वारा भजन कीर्तन किया जायेगा और शाम 5:00 बजे माँ की आरती के बाद शाम 6:00 बजे श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया जायेगा। दुर्गा मंदिर कमेटी की ओर से श्रद्धालुओं को सपरिवार कार्यक्रम में पहुंच कर धर्म लाभ अर्जित करने की अपील की गई है।
0 टिप्पणियाँ