Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रो कबड्डी खिलाड़ी व सहारनपुर की सीनियर पुरुष कबड्डी टीम का हुआ स्वागत

 प्रो कबड्डी खिलाड़ी व सहारनपुर की सीनियर पुरुष कबड्डी टीम का हुआ स्वागत

रिपोर्ट मनोज कश्यप

सहारनपुर- जिला कबड्डी एसोसिएशन के द्वारा जनपद सहारनपुर की सीनियर पुरुष वर्ग कबड्डी टीम व प्रो कबड्डी खिलाड़ी का स्वागत किया गया। स्वागत कार्यक्रम में जिला कबड्डी एसोसिएशन सहारनपुर के कई पदाधिकारी मौजूद रहे। 

जिला कबड्डी एसोसिएशन, सहारनपुर के सचिव निशान्त कुमार ने बताया कि जोन ए स्टेट कबड्डी चैम्पियनशिप मे सुपर जोन सीनियर स्टेट कबड्‌डी चैम्पियनशिप के लिए क्वालीफाई कर लौटी जनपद सहारनपुर की सीनियर पुरुष कबड्डी टीम और प्रो कबड्‌डी खेल कर लौटे सुहागनी गांव निवासी शुभम कुमार का स्वागत जिला कबड्‌डी एसोसिएशन के पदाधिकारियो के द्वारा गांव चन्द्रना मे जिला सचिव निशांत कुमार के आवास पर किया गया। उन्होने बताया कि स्वागत कार्यक्रम मे विजेन्द्र सिंह (पूर्व ब्लाक प्रमुख) नागल व ज़िला कबड्डी एसोसिएशन के चेयरमैन ने सहारनपुर की सीनियर पुरुष कबड्डी टीम, टीम कोच, मैनजर और प्रो कबड्‌डी खेल कर जिले का नाम रोशन करने शुभम कुमार का स्वागत कर उज्जवल भविष्य की कामना की व 51वीं सीनियर स्टेट चैम्पियनशिप में जाने वाली टीम को पूर्ण रूप से सहयोग करने का आश्वासन दिया।
जिला कबड्डी एसोसिएशन, सहारनपुर के संरक्षक सुनील कुमार ने बताया कि जनपद सहारनपुर की टीम ने जोन ए मे अच्छा प्रदर्शन किया और सीनियर सुपर जोन स्टेट कबड्‌डी चैम्पियनशिप जिसका आयोजन 24 से 26 जनवरी 2025 को गौतमबुद्ध‌नगर में हो रहा है उसमे सहारनपुर की टीम अच्छा प्रदर्शन करे उसके लिए 17 जनवरी 2025 से टीम का कैंप गांव सुहागनी मे लिया जायेगा। सुधीर कुमार द्वारा इस कैंप मे जनपद सहारनपुर के खिलाडियो को प्रैक्टिस कराई जायेगी। इस अवसर पर अनुज चौधरी, सुधीर कुमार, योगेश कुमार, अश्वनी, चौधरी, पपिन चौधरी, सतेंद्र वैदिक, सुनील चौटाला, विरेन्द्र चौधरी, बिरजू, गौरव कुमार (राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी), जिला कबड्डी एसोसिएशन, सहारनपुर के संरक्षक सुनील कुमार, सचिव निशान्त कुमार आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

अब समय आ गया है सभी व्यापारी साथियों को एकजुट होना पड़ेगा-हरपाल सिंह वर्मा /अनुज गुप्ता