सपा कार्यकर्ताओं ने सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर नमन करते हुए पुष्पांजलि की अर्पित
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-“तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हे आज़ादी दूंगा”महान स्वतंत्रता सेनानी एवं आज़ाद हिन्द फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जी की जयंती पर उन्हें समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उन्हें नमन करते हुए पुष्पांजलि अर्पित कर उनके आदर्श और सिद्धांतों को जीवन में उतारने का आह्वान किया।
आज अंबाला रोड स्थित सपा जिला कार्यालय नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गई इस अवसर पर उनके चित्र पर सभी लोगों ने पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष चौधरी अब्दुल वाहिद ने कहा कि देश की आजादी में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सुभाष चंद्र बोस को हमें सदैव याद रखना चाहिए जिन्होंने अपनी जान की बाजी लगाते हुए हमें आजादी दिलाई। उन्होंने कहा कि सुभाष चंद्र बोस को उनकी दृढ़ इच्छा शक्ति और कार्यशैली के बल पर ही नेता जी का सम्मान दिया गया था आज उन्हें पूरा देश नेताजी के रूप में याद करता है। उन्होंने कहा कि उनके आदर्शों और सिद्धांतों पर चलना है उन्हें सच्चे रूप से याद करना होगा।महानगर अध्यक्ष नवाब अंसारी एवं पूर्व मंत्री विनोद तेजियन व महानगर विधानसभा प्रभारी अभिषेक टिंकू अरोड़ा ने कहा कि जीवन में नेताजी के आदर्श सिद्धांतों को अपनाकर ही समाज को एवं देश को ने दिशा दशा दी जा सकती है इसलिए हमें उनके कार्यों को सदैव याद रखना चाहिए क्योंकि उन्होंने आजादी के लिए जिस प्रकार से कार्य किए हैं वह हमारे लिए आज भी प्रेरणा के रूप में हमें मार्गदर्शन करते हैं।इस मौके पर पूर्व मंत्री सरफराज खान सपा वरिष्ठ नेता चौधरी अब्दुल्ल गफूर सपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य फैसल सलमानी सपा प्रदेश कार्यकारिणी विशेष आमंत्रित सदस्य इसरार चौधरी अधिवक्ता प्रकोष्ठ के महासचिव बाबर वसीम एडवोकेट हसीन कुरैशी नरेंद्र नौटियाल भजन सिंह दिलशाद हसन जिंदा हसन शहजाद माजरा मोहम्मद उमर शाहिद मंसूरी रवि दत्त हिना सिद्दीकी वेदपाल पटनी आदि मौजूद है
0 टिप्पणियाँ