मंत्री प्रतिनिधि कृष्ण चंद सैनी ने कार्य बहिष्कार कर चुके विद्युत विभाग के संविदा कर्मचारियों को आश्वासन के साथ वापस काम पर भेजा
रिपोर्ट अमन मलिक
रामपुर मनिहारान-वरिष्ठ भाजपा नेता व राज्यमंत्री प्रतिनिधि के हस्तक्षेप के बाद कार्य बहिष्कार कर चुके विद्युत विभाग के सभी संविदा कर्मी लाईनमैन अपने काम पर लौट आये।
गौरतलब है कि एक दिन पहले विद्युत विभाग के संविदा कर्मचारी संघ के ब्लॉक अध्यक्ष मांगेराम के नेतृत्व में नगर व देहात फीडर के संविदाकर्मी लाइनमैन विद्युत विभाग के चीफ पर शोषण करने का आरोप लगाते हुए विभाग के एक्सईएन विजय कुमार को एक शिकायती पत्र देने उनके कार्यालय पर पहुँचे थे।जहाँ एक्सईएन द्वारा भी कर्मचारियों के साथ अभद्रता की गई। जिससे आक्रोशित होकर सभी संविदाकर्मी लाइनमैनों ने कार्य बहिष्कार कर दिया। जिससे नगर की विद्युत व्यवस्था पूरी तरह चरमराने की आशंका पैदा हो गई। मंगलवार को यूनियन के जिला महामंत्री रामभूल सिंह के नेतृत्व में बाईपास रोड़ पर संविदा कर्मचारियों की बैठक चल रही थी। इसी दौरान एक्सईएन विजय कुमार व एसडीओ उनके बीच पहुँच गए।एक्सईएन और कर्मचारियों के बीच करीब 2 घंटे तक हुई वार्ता पूरी तरह विफल रही।कर्मचारी अपनी जिद पर अड़े रहे।एक्सईएन विजय कुमार कर्मचारियों को संतुष्ट नहीं कर पाए।जानकारी मिलने पर उत्तर प्रदेश सरकार में औद्योगिक विकास एवं संसदीय कार्य राज्य मंत्री जसवंत सिंह सैनी के प्रतिनिधि व वरिष्ठ भाजपा नेता कृष्ण चंद सैनी संविदा कर्मियों के बीच पहुँचे और उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुनकर जल्द ही समाधान का आश्वासन दिया और हड़ताल कर रहे सभी संविदा कर्मचारी लाईनमैनों से कार्य पर लौटने की अपील की।कृष्ण चंद सैनी कहना था कि लाईनमैनों के हड़ताल पर जाने से विद्युत आपूर्ति बाधित होगी व लोगों के सामने परेशानी खड़ी हो जाएगी।मंत्री प्रतिनिधि कृष्ण चंद सैनी के आश्वासन के बाद सभी कर्मचारी अपने कार्य पर लौट गए। उन्होंने कहा कि इस मामले में उच्च अधिकारियों से बात कर कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान कराया जाएगा।इस दौरान सद्दाम हुसैन, अनिल कुमार,राजकुमार, सुबोध,संदीप कुमार,गुरदीप, तौफीक उमर, सनव्वर खान शब्बू,इरशाद, पंकज कुमार,मोहित, मुकेश, शुभम, आशीष कुमार,प्रदीप,राजपाल,इसरार आदि काफी संख्या में संविदा कर्मी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ