Ticker

6/recent/ticker-posts

डीएम की अध्यक्षता में एनसीओआरडी की बैठक हुई सम्पन्न

डीएम की अध्यक्षता में एनसीओआरडी की  बैठक हुई सम्पन्न

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल की अध्यक्षता में एनसीओआरडी की जिला स्तरीय समिति की बैठक आहूत की गयी।

जिलाधिकारी ने कहा कि मादक पदार्थों के क्रय-विक्रय एवं उपयोग को रोकते हुए इसके दुष्परिणामों, हानिकारक प्रभावों के बारे में जन सामान्य को जागरूक करने पर विशेष बल दिया जाए। उन्होंने कहा कि आजकल युवाओं में मादक पदार्थों से इतर नशीली दवाओं का सेवन बढ़ा है, ऐसे में मेडिकल स्टोर्स पर प्रतिबंधित दवाओं की ब्रिक्री पर पूर्णतः अंकुश लगाते हुए ब्रिकी पर विराम लगाना सुनिश्चित करें। उन्होंने ड्रग इंस्पेक्टर को निर्देशित किया कि मेडीकल स्टोर्स की जांच कर नशीली दवाओं पर पूर्णतः रोक लगाना सुनिश्चित कराएं।श्री मनीष बंसल ने निर्देशित करते हुए कहा कि हमारा जनपद हरियाणा एवं उत्तराखंड से सटा हुआ है, ऐसे में पुलिस एवं अभिसूचना तंत्र को सक्रिय करते हुए समय-समय पर इन राज्यों से आने वाली बसों व अन्य वाहनों की चैकिंग कर नशीले पदार्थों की तस्करी की संभावनाओं को शून्य किया जाए।जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि स्कूल कॉलेजों में नशीली दवाओं के सेवन के खिलाफ जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर युवाओं को जागरूक करते हुए विद्यालयों के आसपास तम्बाकू उत्पादों की ब्रिकी पर रोक लगाई जाए।इस अवसर पर एसपी ग्रामीण श्री सागर जैन, जिला आबकारी अधिकारी श्री करुणेंद्र सिंह, ड्रग इंस्पेक्टर श्री आशुतोष चौबे सहित अन्य विभागीय अधिकारीगण एवं आबकारी निरीक्षक उपस्थित रहे। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

सामाजिक व शैक्षणिक क्षेत्र मे उल्लेखनीय योगदान के लिए सुरेन्द्र चौहान को जिलाधिकारी ने किया सम्मानित