Ticker

6/recent/ticker-posts

भाकियू पथिक ने मासिक बैठक कर सिटी मजिस्ट्रेट को सौपा ज्ञापन

भाकियू पथिक ने मासिक बैठक कर सिटी मजिस्ट्रेट को सौपा ज्ञापन

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-कलेक्टरेट परिसर में भाकियू पथिक की मासिक बैठक  कर किसानों की समस्याओं को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौपा

बैठक को संबोधित करतेनीरज चौधरीने कहा कि गन्ना मूल्य  लागत को देखते हुए गन्ने का भाव 500 रुपये प्रति क्विंटल घोषित किया जाये ओर गन्ना एक्ट के अनुसार 14दिन के बाद गन्ना मूल्य भुगतान ब्याज सहित दिलाया जाए ,आवारा पशुओं को पकड़ कर गऊशालाओै मे भिजवाया ,60 वर्ष के बाद किसानों व मजदूरों की वृंदा पेंशन 5 हजार रुपये प्रति माह की जाये  ,जनपद सहारनपुर की सहकारी समितियों में सचिवो द्वा रा  लगभग 100 अवैध नियुक्तियां हुई है जिसमे एक सदस्य से लगभग 20 लाख रुपये लिये गये हैं जिसमे ए आर कोआपरेटिव  एडीओ, एडीसीओ  पर विभागीय कारवाई की गई लेकिन जिन्होंने 20 करोड़ रुपये का बडा घोटाला करने वाले सचिवो पर  कोई कार्रवाई  नही हुई है ऐसे भृष्ट सचिवो की जांच कर उचित कार्रवाई की जाये  ,एमएसपी नयूनत समर्थन मूल्य लिखित मे कानून बनाया जाये  ,जनपद सहारनपुर  मे अवैध खनन व ओवर लोड वाहन खुले आम चल रहे हैं उन पर रोक लगाई जाए , जनपद सहारनपुर मे अवैध शराब, स्मैक खुले आम बिक रही है जिससे युवा नसे की हालत में पड कर अपराध की ओर बढ रहे हैं इसलिए बेचने वालो पर कडी कारवाई की जाये ञापन देने वालो मे राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज, बिट्टू चौधरी, राहुल पंवार, मदन चौधरी, सतेनदर, राकेश, प्रमोद,  सननवर आदि मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जिलाधिकारी द्वारा "एनीमिया मुक्त सहारनपुर" अभियान का किया गया आग़ाज़