धारदार चानीज मांझा जीवन के लिए प्राणघातक विषय पर महिला शक्ति मंडल ने किया गोष्ठी का आयोजन
रिपोर्ट रवि बक़्शी
सहारनपुर -सुभाष नगर स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर में आज सांय शक्ति महिला मंडल के तत्ववावधान में चाइनीज मांझा जीवन के लिए प्राण घातक विषय पर लोगों को जागरूक करने के लिए गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभ आरंभ श्रीमती सुमन पटपटिया ने सरस्वती वंदना गाकर किया।
विशिष्ट अतिथि नगर के प्रसिद्ध साहित्यकर रमेश चंद्र छवीला ने कहा एक दशक पहले सूती धागे से बने मांझे का इस्तेमाल किया जाता था लेकिन अब खूनी धारदार चाइनीज मांझे का इस्तेमाल किया जाता है जिसके कारण लोगों की जाने जा रही हैं। हर शहर में चाइनीज मांझे का कहर देखने को मिल रहा है पूर्णता रोकलगनी चाहिए और नियम और कानून सख्त होने बनाने होंगे हम सबको संकल्प लेना है इसका इस्तमाल नही करेंगे। सारंग समाजिक संगठन के महासचिव रवि बक्शी ने कहा नारी शक्ति समाज का सशक्त हिस्सा है सही मायने में समाज का शृंगार व निर्माण करती है लोगों को जागरूक करने के लिए इन्होंनेआवाज उठाई साधुवाद देते हैं ।सूती मांझे की अपेक्षा चाइनीज मांझा ज्यादा खतरनाक होता है ।यह नायलोंन, अलुमिनियम ऑक्साइड से बना होता है जो काफी खतरनाक होता हैं। एक दम शरीर के अंगो को काट देता है। इस साल भी मकर सक्रांति पर 7 लोगों की जान चली गई सैकड़ों पक्षी भी मौत के आगोश में समा गए। मेरठ व शाहजहांपुर में भी ऐसी ही 2 व्यक्तियो की दर्दनाक मौत हुई। अरुण सुरी ने कहा इस खूनी मांझे के कारण सड़क हादसे हो रहे हैं यह है मांझा लोगों की गरदन में फंस जाता है और उसे काट देता है बेचने वालों के खिलाफ कड़ी करवाई होनी चाहिए।श्रीमती शालिनी चावला ने बच्चों को पतंगों पर स्लोगन लिखकर कहा हम सब ने ठाना है इस जान लेवा मांझे का प्रयोग बिलकुल नहीं करेेंगे। उन्होंने आये हुऎ सभी अतिथियों का पटका पहनाकर अभिनंदन किया व सभी का आभार व्यक्त किया। आईएस कार्यक्रम में मुख्य रूप से राना सिंधु, धर्मपाल खुराना, किशोर पराशर, पंडित आत्माराम, आशु सिंधु नंद किशोर घई ,गौरव पुरी, श्रीमती संतोष चानना, परवीन दुग्गल,शशि सिंधु, विद्या अरोडा, पूनम दत्ता, ललिता दत्ता ,पूनम अरोड़ा,कीर्ति चुग, इशा अरोडा, उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती शालिनी चावला ने किया।
0 टिप्पणियाँ