भाकियू अराजनैतिक ने विभिन्न समस्याओं को एस डीएम को सौंपा ज्ञापन
किसानों का उत्पीड़न नहीं किया जाएगा सहन-चौधरी सुदेशपाल
रिपोर्ट इकबाल खान
बेहट -भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक )की मासिक पंचायत तहसील प्रांगण मे हुई। जिस मे संगठन विस्तार के साथ साथ किसानों की समस्याओं को लेकर चर्चा हुई। पंचायत के बाद अपना एक आठ सूत्रीय ज्ञापन तहसीलदार को दिया गया। तहसीलदार ने किसानों की समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया है।
शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन(अराजनैतिक ) के जिला अध्यक्ष चौधरी सुदेशपाल ने किसानों की पंचायत को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों का उत्पीड़न किसी भी दशा में सहन नहीं किया जाएगा। अगर कोई आधिकारी कर्माचारी किसानों की किसानों की समस्याओं को अनदेखा करेगा तो उनके खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जायेगा उन्होंने कहा कि अधिकारी कर्मचारी किसानों की समस्याओं को गंभीरता से लेकर उनका निदान करने का काम करें। उन्होंने कहा कि हमारा संगठन ही देश एवं प्रदेश किसानों की समस्याओं राष्ट्रीय स्तर पर उठाने का काम करता आ रहे है संगठन की मजबूती के चलते ही आज बड़ी संख्या मे क्षेत्र के किसान संगठन से जुड़ने का काम कर रहे है।पंचायत के बाद कार्यकर्ताओं ने 8 सूत्रीय ज्ञापन तहसीलदार प्रकाश सिंह को सौंपा। ज्ञापन मे बकाया गन्ने का जल्दी ही भुगतान कराया जाए और गन्ने का मूल्य 50 प्रतिशत बढ़ाया जाए, जो त्रुटियां राशन कार्ड मे है उनको सही कराया जाए,जिस में गांव ख़ुजनवार मे बने तालाब मे ग्रामीणों द्वारा डाले जा रहे कूड़े को बन्द कराया जाए। गांव नूरपुर भरावद में जल निगम के फुके ट्रांसफार्मर को बदलवाया जाए। और तारों को सही कराया जाए। गांव मे पानी की टंकी के पाइप के लिए खोदी सीसी को सही कराया जाए।इलाके के लोगों को आधार कार्ड सेंटर न होने के चलते आधार कार्ड अपडेट नहीं हो रहे है उनका लिए छुटमलपुर तथा बेहट में आधार कार्ड सेंटर खोले जाए।ठंड के प्रकोप को देखते हुए अलाव जलवाने की व्यवस्था कराए जाए। आदि समस्याओं से संबंधित ज्ञापन दिया गया। पंचायत मे तहसील अध्यक्ष अनुज शर्मा तहसील प्रवक्ता मास्टर प्रमोद , मीडिया प्रभारी इक़बाल खान ,सोमपाल आबिद अली सत्तार शेख ,मान सिंह राणा सोमप्रकाश मित्र सैन प्रधान मुकर्रम नाथीराम आदि किसान मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ