Ticker

6/recent/ticker-posts

कराटे बेल्ट टेस्ट में जौहर दिखाएंगे सहारनपुर के कराटे खिलाड़ी

 कराटे बेल्ट टेस्ट में जौहर दिखाएंगे सहारनपुर के कराटे खिलाड़ी

रिपोर्ट मनोज कश्यप

सहारनपुर-कराटे बेल्ट टेस्ट का आयोजन स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन ऑफ सहारनपुर व ब्रूस ली मार्शल आर्ट्स एकेडमी के तत्वाधान मे आयोजित किया जायेगा। जिसमे कई खिलाड़ी प्रतिभाग कर अपने खेल का प्रदर्शन करेंगे। 

स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन ऑफ सहारनपुर के सचिव व ब्रूस ली मार्शल आर्ट्स एकेडमी के मुख्य प्रशिक्षक नन्दकिशोर ने बताया कि कराटे बेल्ट टेस्ट का आयोजन कल 19 जनवरी 2025 दिन रविवार को डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम, सहारनपुर में आयोजित किया जायेगा। कराटे बेल्ट टेस्ट, वर्ल्ड मॉडर्न शोतोकान कराटे फेडरेशन इंडिया के दिशा निर्देशन में आयोजित किया जायेगा। जिसमें लखनऊ से आ रहे राकेश कुमार गुप्ता, शिवानी साहू एग्जामिनर की भूमिका निभायेंगे। कराटे बेल्ट टेस्ट का आयोजन तीन चरणों में होगा जिसमें प्रथम चरण में लिखित और मौखिक परीक्षा, दूसरे चरण में फ्लेक्सिबिलिटी और फिटनेस टेस्ट तथा तीसरे चरण में कराटे के बेसिक ब्लॉक, पंच, किक, किहान काते का अभ्यास देखा जाएगा। कराटे बेल्ट टेस्ट मे सफल हुए कराटे खिलाड़ियों को बेल्ट और सर्टिफिकेट देकर अगली बेल्ट के लिए प्रमोट किया जायेगा। कराटे बैल्ट टेस्ट का संचालन मुख्य प्रशिक्षक नन्दकिशोर के द्वारा किया जायेगा। उन्होने कहा कि कराटे खेल का प्रशिक्षण मान्यता प्राप्त संस्था के तत्वाधान मे दिया जा रहा है। प्रशिक्षण प्राप्त कर खिलाड़ी राष्ट्रीय व अन्तरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओ मे प्रतिभाग करने अपने खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकते है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

पुलिस ने साइबर अपराध करने वाले गिरोह के 7 जालसाज सदस्य को किया गिरफ्तार