Ticker

6/recent/ticker-posts

जू-जित्सु एशियन यूथ चैम्पियनशिप के लिए सहारनपुर के चार खिलाड़ियो का हुआ चयन

 जू-जित्सु एशियन यूथ चैम्पियनशिप के लिए सहारनपुर के चार खिलाड़ियो का हुआ चयन

रिपोर्ट मनोज कश्यप

सहारनपुर-थाईलैंड मे होने वाली द्वितीय जू-जित्सु एशियन यूथ चैम्पियनशिप के लिए सहारनपुर के चार खिलाड़ियो का चयन होने पर जू-जित्सु एसोसिएशन ऑफ डिस्ट्रिक्ट सहारनपुर के पदाधिकारियो ने खुशी व्यक्त कर शुभकामनाएं दी। 

जू-जित्सु एसोसिएशन ऑफ डिस्ट्रिक्ट सहारनपुर के सचिव मोहित शर्मा ने बताया कि थाईलैंड मे 13 से 16 फरवरी 2025 को होने वाली द्वितीय जू-जित्सु एशियन यूथ चैम्पियनशिप मे प्रतिभाग हेतू चयन ट्रायल का आयोजन जू-जित्सु एसोसिएशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान मे 12 जनवरी 2025 को नोएडा स्थित ग्लोबल इंडियन इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित किया गया। जिसमे सहारनपुर के चार खिलाड़ी राघव मिढ्ढा, वारिस अली सरोहा, हिमांशु कुमार और निखिल चौधरी ने अपने शानदार खेल के बलबूते अपना स्थान सुनिश्चित किया। सहारनपुर के चयनित ये चारों खिलाड़ी जनता रोड स्थित आशा मॉडर्न इंटरनेशनल स्कूल के छात्र है। उन्होने बताया कि चयनित खिलाड़ी बैंकॉक (थाईलैंड) में आयोजित होने वाली द्वितीय जू-जित्सु एशियन यूथ चैम्पियनशिप मे प्रतिभाग करेंगें। ट्रायल का सफल संचालन जू-जित्सु एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष विनय जोशी, सचिव अमित अरोड़ा के द्वारा किया गया।
द्वितीय जू-जित्सु एशियन यूथ चैम्पियनशिप के लिए सहारनपुर के चार खिलाड़ियो का चयन होने पर आशा मॉडर्न इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक इंजीनियर भव्य जैन, ज्वाइंट डायरेक्टर रुपाली जैन, प्रधानाचार्य डॉक्टर रुचि शर्मा, खेल प्रशिक्षक अमित चौधरी, वरिष्ठ खेल प्रशिक्षक एवं समाजसेवी रविंद्र शर्मा, जू-जित्सु एसोसिएशन ऑफ डिस्ट्रिक सहारनपुर के सचिव मोहित शर्मा आदि ने शुभकामनाएं देते हुए खुशी व्यक्त की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

सिख फोरम ने भेजा पत्र मुख्यमंत्री से की किसान आत्मदाह मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग