सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी अल्पसंख्यक के पदाधिकारी घोषित
सभी वर्गों को मंत्री ओम प्रकाश राजभर दे रहे हैं सम्मान -गुफरान
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर- सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पश्चिमी अंचल प्रदेश अध्यक्ष गुफरान मलिक ने कहा कि समाज में सभी को भागीदारी दिए जाने के लिए उनकी पार्टी कार्य कर रही है जिससे कि समाज के प्रत्येक वर्ग की समस्याओं का समाधान हो सके।
प्रदेश अध्यक्ष गुफरान मलिक आज यहां गुरुद्वारा रोड स्थित एक सभागार में पदाधिकारी की घोषणा एवं मासिक बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी सभी वर्गों के साथ लेकर चल रही है और विशेष कर अल्पसंख्यक समाज को प्रोत्साहित कर रही है उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज ने समाजवादी पार्टी का पूर्ण सहयोग किया लेकिन आज तक भी उन्होंने मुसलमानों की समस्याओं का समाधान नहीं किया है। उन्होंने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का 15 सूत्रीय कार्यक्रम है जिसके तहत मस्जिदों के इमाम को मासिक वेतन एवं गरीब लाचार व्यक्तियों को निशुल्क उपचार एक समान शिक्षा सहित अन्य के कार्यक्रम है जिसके लिए प्रयास किया जा रहे हैं उन्होंने कहा कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी को मजबूत करने से पश्चिम उत्तर प्रदेश के मुसलमानों को एक नई दिशा दशा मिलेगी इसलिए अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ने का काम करें। इस दौरान डॉक्टर अब्दुल जब्बार मोहम्मद अहमद उस्मानी मोहम्मद मतीन हकीम सावेज रहमानी मोहम्मद अहमद तालिब मोहम्मद आसिफ मोहम्मद वसीम अरशद मलिक आरिफ अंसारी ने भी अपने विचार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष गुफरान मलिक ने पदाधिकारी घोषणा करते बताया कि मोहम्मद अहमद उस्मानी को प्रदेश संगठन मंत्री उत्तर प्रदेश डॉ अब्दुल जब्बार को प्रदेश सलाहकार आरिफ अंसारी को प्रदेश प्रवक्ता समीर राणा को प्रदेश महासचिव गुलाम साबिर को प्रदेश उपाध्यक्ष, रिजवान अली को प्रदेश महासचिव, मोहम्मद आसिफ मलिक मोहम्मद अरशद मलिक को प्रदेश सचिव, मुस्तकीम मंसूरी को बरेली जिला अध्यक्ष सहारनपुर जिला अध्यक्ष,फैयाज मलिक को प्रदेश सचिव,समीर राणा बिजनौर जिला अध्यक्ष, वसीम अहमद अंसारी,मोहम्मद तालिब, सलीम अहमद बिजनौर, मोहम्मद साकिब को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंप गई।
0 टिप्पणियाँ