जिला कबड्डी एसोसिएशन सहारनपुर के तत्वाधान मे होगा जिला स्तरीय चयन ट्रायल का आयोजन
रिपोर्ट मनोज कश्यप
सहारनपुर- 57वीं सीनियर पुरुष (जोन ए) स्टेट कबड्डी चैम्पियनशिप मे प्रतिभाग हेतू जिला स्तरीय चयन ट्रायल का आयोजन किया जायेगा। जिसमे खिलाड़ी प्रतिभाग कर अपने खेल का प्रदर्शन करेंगे।
उत्तर प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त जिला कबड्डी एसोसिएशन सहारनपुर के सचिव निशान्त कुमार ने बताया कि 57वीं सीनियर पुरुष (जोन ए) स्टेट कबड्डी चैम्पियनशिप मे प्रतिभाग हेतू जिला सहारनपुर की सीनियर पुरुष वर्ग कबड्डी टीम का चयन ट्रायल आर.एस कबड्डी अकादमी साखन कला (देवबंद-सहारनपुर रोड) मे 06 जनवरी 2025 सोमवार को आयोजित किया जायेगा। जिसमे सहारनपुर जनपद के खिलाड़ी प्रतिभाग कर अपने खेल का प्रदर्शन करेंगे। उन्होने बताया कि चयन ट्रायल मे वही खिलाड़ी प्रतिभाग करेगे जिनका वजन 85 किग्रा0 या इससे कम हो। प्रतिभाग करने वाले खिलाडियो को अपना आधार कार्ड व उसकी छाया प्रति व मैट शूज लाना अनिवार्य है। जिला कबड्डी एसोसिएशन सहारनपुर के अध्यक्ष ईशान्त चौधरी ने बताया कि जिला स्तरीय चयन ट्रायल मे चयनित टीम मैनपुरी मे होने वाली 57वीं सीनियर पुरुष (जोन ए) स्टेट कबड्डी चैम्पियनशिप मे करेगी।
0 टिप्पणियाँ