Ticker

6/recent/ticker-posts

मुत्तहिदा मजलिस अमल ने शब्बीर शाद को खिराजे अकीदत पैश करते हुए मगफिरत की दुआ

मुत्तहिदा मजलिस अमल ने शब्बीर शाद को खिराजे अकीदत पैश करते हुए मगफिरत की दुआ 

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-गाडा बोर्डिंग अरबी मदरसे में मुत्तहिदा मजलिस अमल की जानिब से वरिष्ठ पत्रकार शब्बीर शाद के निधन पर शोक सभा का ' आयोजन किया गया रनजो गम का इजहार किया गया और बेठक मे उनको खिराजे अकीदत पैश करते हुए मगफिरत की दुआ की गई

सहारनपुर के प्रसिद्ध पत्रकार और उर्दू अख़बार इंकलाब के लेखक अमीन शब्बीर शाद सबसे गतिशील और सक्रिय पत्रकारों में से एक थे। उन्हें उर्दू का गहरा ज्ञान था और शायरी के दम पर उर्दू महफिलों को गुलजार बनाते थे ये साहित्य और पत्रकारिता की दुनिया में एक ऐसा नाम है जिसे हमेशा याद किया जाएगा। वह न केवल एक प्रमुख पत्रकार थे बल्कि कादिर अल कलाम कवि भी थे। उनके दोस्त  उनका सम्मान करते थे और सहारनपुर के उर्दू प्राथमिक विद्यालय को उनका आशीर्वाद प्राप्त था  शब्बीर शाद सहारनपुर के पत्रकारिता जगत में एक विश्वसनीय नाम थे।  और वह अपनी गंभीर बातचीत और अनूठी लेखन शैली के लिए जाने जाते थे। शायरी में भी उनका उच्च स्थान था।आजकी मुत्तहिदा मजलिस अमल की बेठक मे उनको खिराजे अकीदत पैश करते हुए मगफिरत की दुआ की गई मजलिस के सदर हाफिज सईद महा सचिव प्रोफेसर शेर शाह आजम ने यह भी कहा कि शब्बीर शाद सामाजिक दृष्टिकोण से एक उत्कृष्ट पत्रकार थे और उन्हें बहुत सम्मान दिया जाता था। मजलिस के तरजुमान हाफिज मुहम्मद उवेस कारी शमीम काशफी मौलाना इकबाल फलाही जमाल असलम  कारी अब्दुल रहीम मौलाना असजद नदवी मौलाना नोमान नदवी कारी मुहम्मद हारून काशिफी हाजी मुहम्मद इरफान मौलाना शमशीर अल हसनी आरिफ खान ताजदार खान शानदार खान ने  विशेष भागीदार के रूप में भाग लिया और शोक सत्र मौलाना अज़ीज़ुल्लाह नदवी की करूण प्रार्थना के साथ समाप्त हुआ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

टीम येलो ने टीम ब्लू को 114 रन से हराकर की जीत दर्ज