कड़ी मेहनत और लगन से ही कामयाबी मिलती है-विनय रत्न
रिपोर्ट अमन मलिक
रामपुर मनिहारान-विनय रत्न ने कहा कि कड़ी मेहनत और लगन से ही कामयाबी मिलती है।पदाधिकारी व कार्यकर्ता एकजुट होकर काम करें।
बुधवार को निकटवर्ती गांव जगरौली में आसपा अनुशासन समिति के अध्यक्ष डॉक्टर बृजपाल सिंह के निवास पर रामपुर मनिहारान विधानसभा क्षेत्र के भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी काशीराम के संगठनात्मक ढांचे की आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रत्न सिंह ने बड़ी ही बारीकी के साथ समीक्षा की।उन्होंने कहा कि कि अगर बैठकों में आकर कुछ नही सीखोगे तो फिर नए कार्यकर्ताओ को क्या समझाओगे। एडवोकेट चन्द्र शेखर आजाद के मिशन को दोहराते हुए कहा कि बहुजन समाज का सपना विधायक या सांसद बनने से पूरा नही हो जाता इसके लिए बड़ी लग्न व निष्ठा से काम करना होगा। डॉ अनुज ने कहा कि कार्यकर्ता धैर्य से काम लें।आने वाला कल भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी का है । दलित व मुस्लिमो की एकता ही मिशन को पूरा कर पायेगी। आसपा जिला अध्यक्ष रविन्द्र प्रधान सूर्य अम्बेडकर सहित अन्य वक्ताओं ने ने कहा कि आगामी 25-26 के चुनाव हेतु कार्यकर्ता कमर कस लें, भाजपा केवल हिन्दू मुस्लिम के नाम पर बंटवारा कर सत्ता हथिया लेती है जबकि आजाद समाज पार्टी सबको साथ लेकर चल रही है जिसका बूथ मजबूत होगा उसी की सत्ता होगी। कार्यक्रम के बाद सैंकड़ो लोगों ने भीम आर्मी की सदस्यता ग्रहण कर संगठन को मजबूत करनेका संकल्प लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अनुशासन समिति के अध्यक्ष डॉक्टर बृजपाल सिंह जगरौली व संचालन रोहित राज गौतम ने किया। इस दौरान अजय कुमार,चौधरी मुनव्वर,मसरूफ चौधरी,फुरकान मुखिया,भरत सहित काफी बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ