Ticker

6/recent/ticker-posts

मंडी कोतवाली पुलिस ने किया लूट व हत्या की घटना का खुलासा,तीन हत्यारोपी गिरफ्तार, चौथे की तलाश

 मंडी कोतवाली पुलिस ने किया लूट व हत्या की घटना का खुलासा,तीन हत्यारोपी गिरफ्तार, चौथे की तलाश

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर- मंडी कोतवाली पुलिस व संर्विलांस की संयुक्त ने लूट कर हत्या करने की घटना का खुलासा करते हुए तीन हत्यारापियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे/ निशानदेही पर लूटा गया सामान, नगदी, मोबाइल एवं वाहन बरामद कर लिए। 

पुलिस लाइन स्थित सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए एसपी सिटी वयोम बिंदल ने पत्रकारों को बताया कि 6 जनवरी की रात्रि वादी विशाल पुत्र स्व. नरेश कुमार निवासी पुरानी मंडी खटीकों का मौहल्ला थाना मंडी ने कोतवाली में लिखित तहरीर देकर बताया था कि अज्ञात बदमाशों ने मेरे ताऊ सेवाराम पुत्र प्यारेलाल निवासी गाड़ों का चैक थाना मंडी हत्या कर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी थी। एसपी सिटी श्री बिंदल ने बताया कि आज मंडी कोतवाली पुलिस व सर्विलांस की संयुक्त टीम ने प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार, सविर्लांस प्रभारी उपनिरीक्षक विनोद कुमार, खाताखेड़ी चैकी प्रभारी अतुल कुमार, चैकी प्रभारी शहादत ललित तोमर व चैकी प्रभारी मंडी समिति ज्ञानेंद्र सिंह, उपनिरीक्षक रणवीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर प्रकाश में आए तीन हत्यारोपियों मसूद उर्फ डा. महबूब पुत्र महफूज अली निवासी मौहल्ला निवासी रतन डिपो वाली गली शारदा नगर थाना कुतुबशेर, अमित रोहिला उर्फ सोनू पुत्र प्रदीप रोहिला निवासी रतन डिपो वाली गली शारदा नगर व शान अली पुत्र नौशाद अली निवासी मौहल्ला आनंद नगर निकट पार्क थाना कुतुबशेर को आम के बाग में लूटे गए माल का बंटवारा करते समय गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से  10 किलोग्राम सफेद धातु, 4.4 किलोग्राम पीली धातु, 1 लाख 20 हजार रूपए, मृतक सेवाराम का मोबाइल तथा घटना में प्रयुक्त 4 मोबाइल, एक मोटरसाइकिल व एक एक्टीवा बरामद कर लिया। एसपी श्री बिंदल ने बताया कि दबोचे गए आरोपी मसूद ने पूछताछ के दौरान बताया कि मैं दांतों का डाक्टर हूं तथा मृतक सेवाराम के दांतों के उपचार के दौरान उनसे मिलना-जुलना हो गया था। इसी दौरान पता चला मृतक सोना-चांदी रखकर ब्याज पर पैसा देता है। इसलिए मैंने अपने साथियों के साथ सेवाराम के यहां लूट करने की योजना बनाई तथा 5/6 जनवरी रात्रि हमने सेवाराम की सेवा करने के बहाने उसके घर चले गए तथा मौका पाकर उसके हाथ-पांव बांधकर गला घोंटकर सेवा राम की हत्या कर दी थी तथा रूपए व गहने लूटकर फरार हो गए थे। आज हम लूट के माल का  बंटवारा कर रहे थे तभी पुलिस ने हमें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस घटना में शामिल एक अन्य आरोपी की तलाश में जुटी है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

सतगुरु माता जी के पावन सान्निध्य में भक्ति भाव से परिपूर्ण