Ticker

6/recent/ticker-posts

नगर पंचायत अध्यक्ष एवं सभासदों ने वार्ड की सड़कों का निरीक्षण व निर्माण की जाने वाली सड़कों का गंती मार कर किया शुभारंभ

 नगर पंचायत अध्यक्ष एवं सभासदों ने वार्ड की सड़कों का निरीक्षण व निर्माण की जाने वाली सड़कों का गंती मार कर किया शुभारंभ 

रिपोर्ट-फैसल मलिक

जलालाबाद -नगर पंचायत अध्यक्ष जहीर मलिक ने मंगलवार को नगर के वार्ड 09 की सभासद इमराना मलिक पत्नी राशिद मलिक के वार्ड में पहुंच कर, डॉक्टर बबलू की दुकान से लेकर काले वाले घाट तक दोनों तरफ नाला व इंटरलॉकिंग सड़क तीस लाख 67 हजार की लागत से बनने वाली सड़क का निर्माण कार्य का गंती मार कर शुभारंभ किया।

एवम सभासद राशिद चौधरी के वार्ड 10 में पहुंचकर 17 लाख 51 हज़ार की लागत से बनने वाली सड़क सितारा चांद चौक से लेकर सादाब के मकान तक इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण कार्य का गंती मार कर शुभारंभ किया।जो की काफी समय से खराब पड़ी थी। इसके बाद मोहल्ला करीम बक्श सभासद श्रीमती शमीमा पति राशीद मंसूरी वार्ड 13 में सलीम खान के मकान से मांगा दुकानदार के मकान तक नाली व इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण कार्य पूरा किए जाने का निरीक्षण किया। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष जहीर मलिक ने कहा जनता से किया हर वादा निभाना है,इस खुशी के मौके पर चौधरी इस्तखार अहमद,राशिद मलिक, चौधरी राशिद अहमद, मदन लाल सैनी,सुनहरा कोरी,राशिद मंसूरी,मतलूब मलिक,परवेज,आबाद खान, इसरार मंसूरी, शौकीन अब्बासी,आदि मौके पर मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 जू-जित्सु एशियन यूथ चैम्पियनशिप के लिए सहारनपुर के चार खिलाड़ियो का हुआ चयन