Ticker

6/recent/ticker-posts

दयावती अस्पताल में किया गया मुफ्त हड्डियों की जांच शिविर का आयोजन

दयावती अस्पताल में किया गया मुफ्त हड्डियों की जांच शिविर का आयोजन 

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

 सहारनपुर : दयावती अस्पताल में आज हड्डियों की जांच (बीएमडी) के लिए एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया - शिविर में जापानी तकनीक से हड्डियों में कैल्शियम की जांच की गई -जिसमें ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के कुल 142 मरीजों ने हिस्सा लिया - जांच के दौरान 60% मरीजों में आस्टियोपिनिया और 20% में आस्टियोपोरोसिस की समस्या पाई गई

दयावती अस्पताल की निदेशक डॉ. नैना मिगलानी ने हड्डियों की मजबूती के लिए निम्नलिखित आहार और आदतें अपनाने की सलाह दीं गई जिसमे कैल्शियम युक्त आहार: बाजरा, रागी, साबूत आटा, दूध, दही, पनीर, बादाम, पिस्ता, राजमा, पालक, और मौसमी फल और शारीरिक गतिविधि: रोजाना एक घंटा टहलना या दौड़ना जरूरी बताया शहर के वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. संजीव मिगलानी ने बताया कि कैल्शियम युक्त आहार लेने वाले लोगों में हृदय रोग, मधुमेह और उच्च रक्तचाप जैसी बीमारियों की संभावना कम होती है।शिविर में ननीता, आरती, राखी, नजमा, सरिता, महताब और अन्य सहयोगियों ने अपनी सेवाएं दीं। वहीं, अनिता, योगेश, पूनम, इरफान, लक्ष्मी, सुमित, कौसर और अन्य लोगों ने अपनी निःशुल्क जांच कराई शिविर ने हड्डियों की सेहत के प्रति जागरूकता फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई

    

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

सैनिक स्कूल में कक्षा 06 एवं 09 में एडमिशन के लिए करें आवेदन