धूमधाम से मनाई गई शिक्षा की देवी राष्ट्रमाता सावित्री बाई फुले की जयंती
रिपोर्ट एसडी गौतम
भगवानपुर-क्षेत्र के गांव बिंडू खड़क में स्थित माता सावित्री बाई फुले कन्या जूनियर हाइ स्कूल में शिक्षा की अलख जगाने राष्ट्रमाता सावित्री बाई फुले की 194 वी जयंती धूमधाम से मनाई गई।
स्कूल संस्थापक व समाजसेवी डॉ. पहल सिंह सैनी ने कहा कि सावित्री बाई फुले ही सच्ची शिक्षा की देवी है जिनके जीवन से समाज को प्रेरणा लेनी चाहिए क्योंकि शिक्षा के बिना जीवन अंधकारमय है। मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए क्षेत्रीय विधायक के पुत्र अभिषेक राकेश ने कहा कि फुले दंपति का संपूर्ण जीवन शिक्षा देकर समाज को जागरूक करने में समर्पित रहा है क्योंकि शिक्षा के बल पर ही सवाल उठाए जाते है और जो अपने अच्छे व बुरे के बारे में मंथन नहीं करता वह समाज नुकसान में रहता है, उन्होंने सभी से शिक्षित होने की बात कहते हुए वर्तमान सरकार पर शिक्षा विरोधी होने का आरोप लगाया। विशिष्ठ अतिथि भगीरथ सेना संस्थापक सोनू सैनी "सुदर्शन" ने शिक्षा की देवी को भारत रत्न दिए जाने की मांग की। मुख्य वक्ता के तौर पर बोलते हुए पत्रकार एसडी गौतम ने कहा कि महापुरुषों को जाति विशेष में ढालना गलत है क्योंकि महापुरुष सभी के उद्धारक होते है उन्होंने सावित्री बाई फुले के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शेख मुहम्मद उस्मान व फातिमा शेख ने विपरीत परिस्थितियों में स्कूल के लिए जगह देकर सामाजिक उत्थान कर भाईचारे का परिचय दिया था लेकिन आज कुछ ताकते नफरत का बीज बोकर भाईचारे को खतरे में डालने का कार्य कर रही है। उन्होंने सभी से महापुरुषों के जीवन से सीख लेकर भारतीय संविधान में निहित अधिकारों को प्राप्त करने की बात कही। संचालन समाजवादी पार्टी (युवजन सभा) जिलाध्यक्ष मोहित प्रधान ने किया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर सभी को भाव विभोर कर दिया। कार्यक्रम में अतिथियों का बुके व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। इस दौरान केशोराम, सतपाल कर्णवाल, सूरज सैनी, डॉ. अनिल सैनी, लक्ष्मण रावत, सतीश सैनी, दिनेश सैनी, सुनूं पहलवान, अंकुल सैनी, मैनपाल, धारा सिंह, अशोक, होशपाल कश्यप, प्रधानाचार्य अनुराधा, सोनिया, मौसम कश्यप व रिया परमार समेत आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ