Ticker

6/recent/ticker-posts

हज़रत इमाम अली अलैहिस्सलाम की यौम ए विलादत पर किया इल्मी मुकाबला के कार्यक्रम का आयोजन

 हज़रत इमाम अली अलैहिस्सलाम की यौम ए विलादत पर किया इल्मी मुकाबला के कार्यक्रम का आयोजन

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-हज़रत इमाम अली अलैहिस्सलाम की यौम ए विलादत (जन्म दिवस)के अवसर पर छोटा इमामबाडा मौहल्ला अन्सारियान में *"अली (अ०) शनासी"* 2025 के उनवान (शिर्षक) से इल्मी मुकाबलों के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम का पहला चरण था। इस‌ कार्यक्रम के संस्थापक ए. एम.यु. के पूर्व छात्र क़ासिम काज़मी और काज़िम काज़मी रहे। इस कार्यक्रम की प्रेरणा अली-डे से ली गयी।

कार्यक्रम में पांच तरह के मुक़ाबले हुए जिसमें 3 से 22 साल तक लड़के-लड़कियों ने खूब बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इसमें आर्टिकल राइटिंग, स्पीच, पोस्टर ड्राइंग, मनक़बत ख्वानी आदि के मुक़ाबले हुए। सभी बच्चों ने मुक़ाबले में ज़बरदस्त प्रदर्शन किया। इस‌ कार्यक्रम के द्वारा बच्चे-नौजवानों ने इंसानियत और इस्लाम के नायक मौला ए कायनात हज़रत अली अलैहिस्सलाम को अपनी - अपनी तहकीकात से पहचाना। इस कार्यक्रम की सदारत मुख्य तौर पर इमाम जुमा वल जमात शिया जामा मस्जिद सहारनपुर के  मौलाना इज़हार हैदर व मज़हर काज़मी ने की। मौलाना वासिफ काज़मी इसके औरगिनाइज़िग सेक्रेटरी रहे।  11 जनवरी को आर्टिकल राइटिंग और पोस्टर मेकिंग का मुकाबला छोटा इमामबाड़ा सहारनपुर में हुआ और स्पीच का मुकाबला उसी स्थान पर 12 जनवरी को हुआ। मनक़बत ख्वानी का मुकाबला ऑनलाइन हुआ। ज़बरदस्त प्रदर्शन के कारण नतीजों का तैयार करना एक दुर्गम कार्य था जिसके लिए कार्यक्रम के निर्णायक पैनल में मौलाना इज़हार हैदर, मौलाना ज़फ़र अब्बास, मौलाना वासिफ काज़मी, अज़हर काज़मी, फिरोज़ हैदर की पत्नी, अधिवक्ता मंज़र हुसैन काज़मी की पत्नी श्रीमती निकहत सुल्ताना, अधिवक्ता मंज़र अब्बास काज़मी, फ़रहत मेंहदी आदि रहे। 20 जनवरी को सभी नतीजों का ऐलान किया गया और विभिन्न मुक़ाबले के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। बच्चों को पुरस्कृत करने के लिए शिया समुदाय के माननीय वरिष्ठजन मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। पुरस्कृत होकर हिस्सा लेने वाले सभी प्रतियोगियों के चेहरे खिल उठे। सभी हिस्सा लेने वाले प्रतियोगियों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। अंत में तबर्रुक (प्रसाद) बांट कर *अली (अ०) शनासी* 2025 के पहले चरण के कार्यक्रम का समापन हुआ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

सहारनपुर मंडल हैंडबॉल टीम चयन प्रतियोगिता हुई स्थगित-डॉ. अशोक कुमार गुप्ता