एक बार फिर करवट लेने को तैयार मौसम का मिजाज
11,12 जनवरी को हल्की और रिमजिम बारिश के आसार
पश्चिम विक्षोभ के प्रभाव से मैदानी क्षेत्रों में बारिश और पहाड़ी राज्यों में होगी बर्फबारी
रिपोर्ट अमित मोनू यादव
सहारनपुर-सहारनपुर समेत उत्तर पश्चिम भारत में पड़ रही कड़ाके की ठंड से अभी कोई निजात मिलने नहीं जा रही।मौसम में उतार चढ़ाव का सिलसिला लगातार जारी है।इसी क्रम में मौसम कल शनिवार से एक बार फिर से पलटने को तैयार है।
मौसम विभाग ने एक बार फिर दो दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की मानें तो आज से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करेगा। इसके चलते उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी क्षेत्रों के साथ पहाड़ी राज्यों में दो दिनों तक बारिश और बर्फबारी की संभावना है।मौसम विभाग ने बताया कि 10 जनवरी की रात से पश्चिमी राजस्थान के रास्ते एक मध्यम दर्जे का पश्चिमी विक्षोभ प्रवेश करेगा। उल्लेखनीय बात यहां ये है कि इस बार वाला पश्चिमी विक्षोभ पहाड़ों से पहले मैदानी इलाकों में अपना असर दिखना शुरू करेगा!पश्चिमी उत्तर प्रदेश में इस सिस्टम का असर 11 तारीख यानी आज सुबह से देखने को मिलेगा और मध्य और पूर्वी हिस्सों में 11 तारीख की रात से शुरू होगा! संपूर्ण उत्तर प्रदेश में 11 और 12 तारीख को हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।हालांकि किसी भी प्रकार की भारी बारिश की संभावना नहीं जताई जा रही है।मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले चार दिनों में उत्तर पश्चिम भारत का न्यूनतम तापमान दो से चार डिग्री सेल्सियस बढ़ने वाला है।बारिश और ओलावृष्टि से बढ़ जाएगा ठंड का सितम
बारिश,बर्फबारी के ताजे दौर और पश्चिम विक्षोभ के आगे निकल जाने के बाद अधिकतम और न्यूनतम तापमानों में फिर से दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जाएगी जिस कारण उत्तर पश्चिम भारत में शीतलहर और हाड़ कंपाऊ ठंड का प्रकोप बढ़ने की प्रबल संभावना है। वही माध्यम से घना कोहरा भी उत्तर पश्चिम भारत में पुनः अपनी आमद दर्ज़ करवा सकता है
0 टिप्पणियाँ