Ticker

6/recent/ticker-posts

अचानक थाना दिवस में आ पहुंचे अपर पुलिस महानिदेशक डी के ठाकुर,सुनी फरियादियों की समस्याएं

अचानक थाना दिवस में आ पहुंचे अपर पुलिस महानिदेशक डी के ठाकुर,सुनी फरियादियों की समस्याएं

रिपोर्ट इकबाल खान

बेहट -अपर पुलिस महानिदेशक डी के ठाकुर शनिवार को  अचानक थाना दिवस में आ पहुंचे। इस दौरान कोतवाली पुलिस ने हड़कंप मच गया। इस दौरान उन्होंने पहले फरियादियों की समस्याएं सुनी उसके बाद कोतवाली का निरीक्षण कर अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 

दरअसल, शनिवार को कोतवाली बेहट में आयोजित थाना दिवस में सीओ बेहट अभितेष सिंह और नायब तहसीलदार मुकुल कुमार सागर जनशिकायते सुन रहे थे। इसी दौरान अचानक अपर पुलिस महानिदेशक डी के ठाकुर कोतवाली बेहट आ पहुंचे। उन्होंने पहले कोतवाली में आने वाले लोगों की शिकायते सुनी और उनके निस्तारण के आदेश दिए। थाना दिवस मे दर्ज शिकायतो की समीक्षा की समीक्षा करने के बाद उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि दर्ज हुई शिकायतो को गंभीरता से लेते हुए मौके पर जाकर निस्तारण करने का काम करे। उन्होंने कहा कि लापरवाही किसी भी स्तर पर सहन नहीं की जाएगी। इस के बाद अपर पुलिस महानिदेशक ने थाने में लंबित पड़ी विवेचनाओं के बारे में जानकारी कर उनके निस्तारण के निर्देश दिए। थाने के रिकॉर्ड रजिस्टर, ड्यूटी रजिस्टर, तथा साफ सफाई देखी। उन्होंने थाना प्रभारी निरीक्षक को निर्देश दिए कि जो भी खामियां मिली है उन्हे दुरुस्त किया जाएं। थाने मे आने वाले हर फरियादियों के साथ अच्छा व्यवहार करते हुए उनकी बात को सुनी जाए। अपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए रात्रि गश्त बढ़ाया जाएं और थाने मे साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। इस दौरान सीओ प्रशिक्षु प्रिया यादव, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सत्यप्रकाश सिंह के अलावा राजस्व विभाग के कर्मचारीगण मोजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

अचानक थाना दिवस में आ पहुंचे अपर पुलिस महानिदेशक डी के ठाकुर,सुनी फरियादियों की समस्याएं