नया आधार कार्ड बनवाना-अपडेट कराना हुआ दुश्वार।जनता की माँग साईबर कैफ़े पर उपलब्ध कराई जाए सुविधा
रिपोर्ट अमन मलिक
रामपुर मनिहारान-नगर के लोगों के लिए नया आधार कार्ड बनवाना और फोटो अपडेट कराना कठिन हो गया है क्योंकि कई आधार कार्ड सेंटर बन्द हो गए हैं।केवल पोस्ट ऑफिस में ये कार्य हो रहा है जो नाकाफ़ी साबित हो रहा है।वहाँ बड़ी संख्या में लोग जाते हैं लेकिन बहुत से लोग निराश लौट आते हैं।क्षेत्र की जनता की माँग है कि साईबर कैफ़े पर ये सुविधा उपलब्ध कराई जाए।
आधार कार्ड एक महत्त्वपूर्ण दस्तावेज़ बन चुका है।कोई भी सरकारी कार्य बिना आधार कार्ड नहीं हो पाता।लेकिन रामपुर मनिहारान क्षेत्र में नया आधार कार्ड बनवाना और पुराने आधार कार्ड को अपडेट कराना बेहद दुश्वार हो चुका है।यह बच्चों,नव विवाहिताओं सहित जिन लोगों को फोटो अपडेट कराना है उनके लिए ये बड़ी समस्या बन गया है।कुछ समय पहले तक स्टेट बैंक व पंजाब नेशनल बैंक पर ये कार्य होता था।भीड़ तो वहाँ भी बहुत लगती थी लेकिन कुछ दिनों में ही काम हो जाता था।अब हाल ये है कि बैंकों के आधार सेंटर बन्द हो चुके हैं।साईबर कैफ़े पर केवल नाम पता मोबाईल नम्बर ही अपडेट किया जा सकता है।जिनके नये आधार कार्ड बनने हैं या फोटो अपडेट होने हैं उनको पोस्ट ऑफिस जाना पड़ता है।वहाँ पर सिर्फ़ एक आदमी की ड्यूटी लगाई गई है जबकि भीड़ बड़ी संख्या में जमा हो जाती है।घण्टो लाईन में लगने के बाद कर्मचारी कई कई दिन बाद की तारीख़ का टोकन देकर भेज देते हैं।बैंक में खाता खुलवाने से लेकर राशन कार्ड,केवाईसी,कोई फार्म या किसी सरकारी योजना के लाभ के आधार कार्ड आवश्यक होने से हालात और विकट हैं।क्षेत्र की जनता की माँग है कि पोस्ट ऑफिस के अलावा बैंकों में पुनः आधार कार्ड सेंटर शुरू कराएं जाएं और साईबर कैफ़े भी भी फोटो अपडेट आदि की सुविधा उपलब्ध कराई जाए ताकि जनता को समस्या का सामना न करना पड़े।
0 टिप्पणियाँ