ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में तेजस इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने मनवाया लोहा
रिपोर्ट एसडी गौतम
नागल-युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल सहारनपुर के सौजन्य से विकास खंड क्षेत्र के गांव शिवपुर में एकदिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें विकासखंड क्षेत्र के दर्जनों से भी अधिक जूनियर निजी एवं सरकारी स्कूली छात्रों ने प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के दौरान अतिथियों के द्वारा प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी मनीष मलिक ने बताया कि ब्लॉक स्तरीय एक दिवसीय खो खो, कबड्डी, दौड़, चका फेंक व कूद आदि खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई थी, जिसमें तेजस इंटरनेशनल स्कूल नागल सहित सरकारी एवं निजी स्कूलों के छात्रों ने प्रतिभाग कर अपना दमखम दिखाया है।मुजफ्फरनगर से पहुंची युवा कल्याण अधिकारी प्रिया चौधरी ने विजेताओं को मेडल वप्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एवं तेजस इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर हेमंत अरोड़ा ने सभी विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य कामना की। मेडल प्राप्त करने वालों में आदित्य अरोड़ा, अक्ष चौधरी, अर्श, प्रियांशु शर्मा एवं सुभान रहे।
0 टिप्पणियाँ